उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर, दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट | Weather Update

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update: उत्तर भारत में इन दिनों कुदरत के दोहरे वार ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. एक तरफ पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने मैदानी इलाकों को ‘फ्रीजर’ बना दिया है, तो दूसरी तरफ घने कोहरे ने सड़कों और रेल पटरियों पर ब्रेक लगा दिया है. मौसम विभाग (IMD) की ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले 48 घंटों में ठंड का यह सितम और बढ़ने वाला है.

दिल्ली-NCR में सर्दी-प्रदूषण का जानलेवा हमला

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में लोगों को फिलहाल कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. भीषण ठंड के साथ-साथ हवा की गुणवत्ता भी बेहद खराब स्थिति में बनी हुई है. आनंद विहार और नेहरू नगर जैसे क्षेत्रों में AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया है, जो यह दर्शाता है कि लोग अत्यधिक प्रदूषित और जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. घने कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य हो गई है, जिसके चलते उड़ानों और ट्रेनों का संचालन घंटों प्रभावित हो रहा है.

UP-बिहार और राजस्थान ‘कोल्ड डे’ का अलर्ट

उत्तर प्रदेश और बिहार के बड़े हिस्से में ‘कोल्ड डे’ जैसे हालात बन गए हैं. यूपी के करीब 30 जिलों में अति घना कोहरा छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट है. लखनऊ, कानपुर और वाराणसी जैसे शहरों में पारा 4 डिग्री तक लुढ़क सकता है. वहीं, बिहार के 15-16 जिलों में शीतलहर का कहर जारी है, जिससे पटना से लेकर मुजफ्फरपुर तक लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं.

राजस्थान में सर्दी का असर लगातार तेज बना हुआ है. फतेहपुर और अलवर जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, आने वाले कम से कम एक सप्ताह तक लोगों को इस कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है.

पहाड़ों पर जम गई हैं झीलें

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में कुदरत का अलग ही रूप दिख रहा है. कश्मीर में ‘चिल्लई कलां’ का असर ऐसा है कि डल झील की ऊपरी सतह बर्फ की चादर में तब्दील होने लगी है. श्रीनगर में तापमान माइनस 6 और पहलगाम में माइनस 8 डिग्री तक पहुंच गया है. उत्तराखंड के चमोली और उत्तरकाशी में भी बर्फीली हवाओं ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी है.

दक्षिण भारत में बारिश और आंधी की चेतावनी

जहां उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में है, वहीं दक्षिणी राज्यों में बारिश का दौर तेज होने की आशंका जताई जा रही है. बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन के चलते तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना है. आईएमडी ने तमिलनाडु के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पुडुचेरी और चेन्नई सहित कई इलाकों में 15 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, जिससे पोंगल पर्व की तैयारियों पर भी असर पड़ सकता है.

यह भी पढ़े: ‘सोमनाथ शाश्वत दिव्यता का प्रतीक’, सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के तहत आज शौर्य यात्रा में शामिल होंगे PM मोदी

More Articles Like This

Exit mobile version