Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम- ‘अब निर्णायक युद्ध का समय है…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Pahalgam Terror Attack: मंगलवार, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में अब तक 28 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, स्टालिन और तेजस्वी यादव जैसे विपक्षी नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा, “आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, फिर नाम पूछ-पूछ कर हिंदुओं की हत्या करने को क्या कहोगे?”
उन्होंने गाज़ियाबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “यह हमला भारत की आत्मा पर हमला है. अब निर्णायक युद्ध का समय आ गया है. पूरी दुनिया भारत के साथ है. भारत को अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर कदम उठाना चाहिए.” उन्होंने पीएम मोदी के समर्थन की अपील करते हुए कहा कि कश्मीर में रहने वाले हर हिंदू और मुस्लिम आज इस हमले से आहत हैं, क्योंकि वे शांति चाहते हैं.

इस इस्लामिक संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन ‘द रजिस्टेंस फ्रंट’ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि कुल पांच आतंकी इस हमले में शामिल थे, जिनमें तीन पाकिस्तानी और दो स्थानीय थे. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और सैकड़ों लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. एनआईए की टीम भी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है.
Latest News

सुनीता विलियम्स के बाद अब शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष जाने को तैयार, रच सकते है इतिहास

Shubhanshu Shukla: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के बाद अब भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला भी स्पेस...

More Articles Like This

Exit mobile version