Pahalgam Terror Attack: पीएम नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा रद्द, बिहार कार्यक्रम में होंगे शामिल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को यूपी के कानपुर में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले थे, लेकिन उनके इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.

दरअसल, मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला लिया गया है. इस हमले के बाद श्रद्धांजलि स्वरूप कानपुर में किसी भी तरह के जश्न या औपचारिक सार्वजनिक कार्यक्रम को स्थगित करना उचित समझा गया.

कानपुर नहीं जाएंगे पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को कानपुर दौरा (20,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए) रद्द कर दिया गया है… वह कल नहीं आएंगे.

पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम

हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाने के लिए बिहार के मधुबनी में अपने पूर्व-निर्धारित आधिकारिक कार्यक्रम को जारी रखेंगे. यह कार्यक्रम मधुबनी जिले के झंझारपुर ब्लॉक के लोहना उत्तर ग्राम पंचायत में आयोजित किया जाएगा और स्थानीय स्वशासन के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा. इस अवसर पर जयनगर से पटना तक नमो भारत ट्रेन सेवा का उद्घाटन भी किया जाएगा, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय संपर्क और विकास को बढ़ाना है.​

हमले में मारे गए 26 लोग

बता दें कि मंगलवार को हुए पहलगाम हमले में जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय स्थल बैसरन घाटी में पर्यटकों को निशाना बनाया गया. इस दौरान हमलावरों ने गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 घायल हो गए, जो हाल के वर्षों में इस क्षेत्र में नागरिकों पर सबसे घातक हमलों में से एक है.

इसे भी पढें:-Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले का बदला लेगा भारत! नेवी, एयरफोर्स और आर्मी को किया गया अलर्ट

 

Latest News

Stock Market: महाराष्ट्र दिवस पर शेयर बाजार बंद, MCX पर दूसरे सेशन में होगा कारोबार

Stock Market Holiday: आज, गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में छुट्टी है और सभी कारोबार बंद रहेंगे. 1 मई, 2025 को...

More Articles Like This