आतंकी हमले के बाद वीरान पड़ा पहलगाम, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, देखें तस्वीरें

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pahalgam terror attack: पहलगाम के पर्यटन स्थल जो पर्यटकों से भरा पड़ा रहता था, वो आज वीरान पड़ा है, सड़कों पर सन्नाटा पसरा गलियां सुनी पड़ी हुई है. जो दो चार लोग है भी वो भी रोते-बिलखते दिखाई दे रहे है. यह खूबसूरत पर्यटन स्थल ऐसे वीरान पड़ी हुई है, जिसके शब्‍दों में बयां नहीं किया जा सकता है.

पहलगाम जाने से बच रहे हैं पर्यटक

जिन होटलों में ठहरने की जगह नहीं थी वो आज पूरी से खाली पड़े है. होटल मालिकों का कहना है कि वो तबाह हो गए हैं. होटल की सारी बुकिंग कैंसिल हो गई हैं. उनका कहना है कि इस हमले से केवल वो नहीं उनका परिवार भी सदमे में है. जो कुछ भी हुआ वह इंसानियत के खिलाफ है. धर्म के खिलाफ है. इस घटना से पर्यटन खत्म हो गया है.

वहीं, एक अन्‍य होटल व्यवसायी ने बताया कि उनके होटल में करीब 40 लोग काम करते थें, लेकिन इस हमले के बाद सभी की नौकरियां चली गई है, क्‍योंकि होटल में कोई है ही नहीं तो काम भी क्‍या होगा.

इसी बीच एक स्थानीय व्यक्ति ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि जब से पर्यटकों पर हमला हुआ है तब से टूरिस्ट यहां आना बंद कर दिए हैं. हमले से पहले होटल भरा हुआ था अब सब खाली हो गया है.

इस दौरान पहलगाम के लोगों ने कहा कि वो पयर्टकों को संदेश देना चाहते हैं कि वे यहां आएं और रहें. वे हमारे भाई हैं. किसी को डरने की जरुरत नहीं है. वहीं, हमले के बाद वीरान पड़े पहलगाम की कुछ तस्‍वीरें भी समाने आई है, जो उसके वीरानी की दास्‍तां बयां कर रहे है.

बता दें 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से वहां कोई भी पर्यटक नहीं है, जिसके वहां के लोगों का रोजगार प्रभावित हो रहा है.

इसे भी पढें:-न जाएं कश्मीर… पहलगाम आतंकी हमले के बाद US ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

Latest News

फौजी को महिला बैंककर्मी ने कहा ‘बेवकूफ’, मचा हंगामा, बैंक ने भी नहीं की कार्रवाई, जानें क्या है मामला?

Viral Audio Clip: एक भारतीय सेना के जवान को महिला बैंककर्मी ने गालियां दीं, जिसपर शोसल मीडिया पर बवाल...

More Articles Like This