Pakistan ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने सेना को कार्रवाई की दी खुली छूट

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत-पाक तनाव को कम करने के कुछ ही देर बाद अपना घिनौना चेहरा दुनिया को दिखा दिया और सीजफायर का उल्लंघन कर दिया. भारत ने पाकिस्तान के इस हरकत पर कड़ा विरोध जताया है और सेना को सख्त कदम उठाने के निर्देश भी दे दिए हैं. बता दें कि विदेश मंत्रालय ने 11 बजे एक प्रेस कांफ्रेस की और कहा कि सीजफायर नहीं रुका तो सेना पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लेगी.

Pakistan ने किया सीजफायर का उल्लंघन

विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा,”भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच जो पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था, पिछले कुछ घंटों से उस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है, इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है, यह अतिक्रमण अत्यंत निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है.”

विदेश सचिव ने आगे कहा, “हमारा मानना है कि पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इस अतिक्रमण को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करे. सेना इस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं.”

बता दें कि कि पाकिस्तान और भारत के मध्य तनाव कम करने को लेकर आपसी सहमति शाम 05 बजे ही बनी थी, लेकिन पाकिस्तान ने इस सहमति का पालन नहीं किया और कई जगहों पर फायरिंग की और ड्रोन भेजे। जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया. इस घटना को लेकर भारत के विदेश सचिव ने 11 बजे प्रेस कांफ्रेस किया और पाकिस्तान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया.
Latest News

सीजफायर उल्लंघन पर वीरेंद्र सहवाग का Pakistan पर तंज, बोले- ‘कुत्ते की दुम टेढ़ी ही रहती है’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने शनिवार को भारत के साथ संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन के बाद पाकिस्तान...

More Articles Like This

Exit mobile version