Parliament monsoon session 2025: 21 जुलाई से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र, पेश किया जा सकता है ये विधेयक

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Parliament monsoon session 2025: संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 12 अगस्त तक चलेगा. इस बात की जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी है. बता दें कि विपक्ष की ओर से ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लगातार की जा रही संसद के विशेष सत्र की मांग के बीच सरकार द्वारा इस सत्र का ऐलान किया है.

बीमा संशोधन विधेयक किया जा सकता है पेश

सूत्रों के मुताबिक, संसद के मानसून सत्र में बीमा संशोधन विधेयक पेश किया जा सकता है. दरअसल, विधेयक में बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने की तैयारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विधेयक का मसौदा तैयार है और इसे जल्द ही मंजूरी के लिए कैबिनेट के सामने पेश किया जा सकता है, कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग विधेयक को संसद में पेश करने की प्रक्रिया शुरू करेगा.

इसे भी पढें:-IPL 2025 Final: शंकर महादेवन ने ऑपरेशन सिंदूर की जमकर की सराहना, गाया ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’

Latest News

‘रिटायरमेंट के बाद कोई पद नहीं लूंगा…’ अपने पैतृक गांव में बोले CJI बीआर गवई

CJI Gavai: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी. आर. गवई ने शुक्रवार को अपने पैतृक गांव दारापुर में आयोजित...

More Articles Like This

Exit mobile version