Hit and Run New Law: वाहन चालकों का हड़ताल आज भी जारी, नये कानून को वापस नहीं लेने तक आंदोलन जारी रखने का किया ऐलान

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hit and Run New Law: केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन मामले में लाए गये नये कानून के विरोध में बुधवार सुबह सोनुवा के ड्राइवर संघ ने सोनुवा बस स्टेड के पास चक्रधरपुर-मनोहरपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. ड्राइवर संघ में शामिल छोटे-बड़े वाहनों के चालकों ने नारेबाजी कर इस नये कानून को काला कानून करार दिया.

इस दौरान ड्राइवर संघ के सदस्यों ने केन्द्र सरकार के विरोध में खूब नारेबाजी की और नये कानून को वापस नहीं लेने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया. हांलाकि, इस दौरान स्कूल बस और बाइक को छोड़कर अन्य वाहन सड़क में रखकर सड़क जाम कर दिया, जिससे आवागमन प्रभावित रहा.

नए कानून में 10 साल की सजा और सात लाख जुर्माना

दरअसल, केंद्र सरकार ने हिट एंड रन केस में 10 साल की सजा और 7 लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया है, तमाम वाहन चालक इसके विरोध में सड़कों पर उतरे हुए हैं. आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. आज हड़ताल का तीसरा दिन है. सरकार से चालक इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

नए कानून के तहत गलत तरीके से या लापरवाही से गाड़ी चलाते समय यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है और ड्राइवर बिना पुलिस को बताए मौके से फरार हो जाता है, तो उसे 10 साल की सजा हो सकती है. इसके अलावा 7 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लग सकता है.

ये भी पढ़े: UP Weather: सर्दी की बेदर्दी में बारिश का तड़का, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Latest News

इजरायल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हूती ने किया मिसाइल हमला, PM बेंजामिन नेतन्याहू ने खाई जवाबी कार्रवाई की कसम

इजरायल के पीेएम बेंजामिन नेतन्याहू ने यमन में हूती विद्रोहियों और उनके सहयोगी ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने...

More Articles Like This

Exit mobile version