Patna Airport: बिहार की राजधानी पटना में स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अधिकारियों को ईमेल पर बम की धमकी मिलने के सुरक्षा पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई, फिलहाल के लिए यह धमकी अफवाह निकली. इस मामले को लेकर अधिकारियों ने जारी बयान में कहा कि हवाई अड्डे के निदेशक के ईमेल आईडी पर बम की धमकी मिली. यह धमकी मिलने के बाद बम खतरा आकलन समिति की बैठक बुलाई गई. बता दें कि समिति ने धमकी को अफवाह बताया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (पटना सेंट्रल) दीक्षा का कहना है कि घटना के बाद हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इसके साथ ही सर्च अभियान भी जारी किया गया है. उन्होंने जारी बयान में ये भी कहा कि हम ईमेल भेजने वाले को ढूंढ़ने के लिए आईपी एड्रेस का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि इस मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
एयरलाइन के अधिकारी ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, पुणे में बम होने खबर मिली थी. ऐसे में एयरलाइन को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया था, हवाई अड्डे और विमानों के आसपास शक्तिशाली विस्फोटक बम छिपाकर रखे गए हैं. इस दौरान इमारत को तत्काल खाली करना होगा. जानकारी के मुताबिक, विमानतल पुलिस थाने के अधिकारी का कहना है कि एयरलाइन के एक ग्राहक सेवा अधिकारी ने सुबह करीब 6.45 बजे ईमेल पढ़ा और अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.
हवाई अड्डा परिसर में ली गहन तलाशी
ऐसे में सूचना मिलने पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बम खोज एवं निरोधक दस्ता (बीडीडीएस) और स्थानीय पुलिस ने हवाई अड्डा परिसर में और उसके बाहर गहन तलाशी ली. इस तलाशी अभियान के बाद अधिकारी ने जानकारी दी की ‘‘कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला. धमकी झूठी निकली.
इसे भी पढ़ें :- ‘सनातन को मिटाना औरंगजेब का उद्देश्य’, सीएम योगी बोले- गुरु तेग बहादुर ने दी थी चुनौती