Patna: अपने परिवार से प्रताड़ित होकर सिलीगुड़ी से पटना जंक्शन पहुंची नेपाल देश की महिला के साथ बस चालक ने रेप किया. पटना जंक्शन पर मुलाकात के दौरान बस चालक उसे एक निजी बस में ले गया. जहां कई जगह घुमाने के बाद उसके साथ डरा- धमकाकर रेप किया. इस घटना के बाद आरोपी उसे बस से उतारकर फरार हो गया. डरी- सहमी पीड़िता ने पुलिस से मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.
आरोपी निजी बस चालक जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा
वहीं पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी निजी बस चालक का पता चल गया है. जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जानकारी मिली है कि नेपाल की महिला पटना जंक्शन के बाहर बैठी थी, जिसे अकेला देखकर बस ड्राइवर उसके पास पहुंचा था. महिला ने कहा कि उसे नौकरी की तलाश है. बस ड्राइवर ने उसे नौकरी देने का झांसा देते हुए अपने साथ ले गया. उसके बाद उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया.
चालक के नाम का कराया जा रहा सत्यापन
डीएसपी अनु कुमारी ने बताया कि महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. आरोपी निजी बस का चालक के नाम का सत्यापन कराया जा रहा है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डीएसपी ने बताया कि यह घटना राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की सतर्कता पर सवाल खड़े करती है. पुलिस अब इस मामले को प्राथमिकता से देख रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.