PM Modi का बिहार और पश्चिम बंगाल दौरा, 12,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की देंगे सौगात

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Bihar-Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे, जहां वे 12,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे के दौरान बिहार के मोतिहारी और पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.

बिहार-बंगाल में कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

पीएम मोदी बिहार में 7,200 करोड़ और पश्चिम बंगाल में 5,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जो क्षेत्र की कनेक्टिविटी, बुनियादी ढांचे, रोजगार, ग्रामीण आजीविका और डिजिटल इनोवेशन को बढ़ावा देंगे. प्रधानमंत्री मोतिहारी (बिहार) में रेल, सड़क, आईटी, मत्स्य पालन और ग्रामीण विकास से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वे पटना, मोतिहारी, दरभंगा और मालदा टाउन को दिल्ली, लखनऊ जैसे शहरों से जोड़ने वाली चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. बिहार में प्रमुख रेल परियोजनाओं में समस्तीपुर-बछवाड़ा लाइन पर स्वचालित सिग्नलिंग का उद्घाटन और दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर खंडों का दोहरीकरण शामिल है, जिनकी लागत 580 करोड़ रुपए है.

रेल परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री मोदी पाटलिपुत्र में वंदे भारत रखरखाव सुविधा और दरभंगा-नरकटियागंज लाइन के दोहरीकरण सहित 4,080 करोड़ रुपए की रेल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. पीएम मोदी सड़क बुनियादी ढांचे के तहत आरा बाइपास और एनएच-319 के पररिया-मोहनिया खंड के चौड़ीकरण परियोजना का शुभारंभ करेंगे, जिसकी लागत 820 करोड़ रुपए है और इसके शुरू होने से दिल्ली-कोलकाता गोल्डन क्वाड्रिलेटर तक पहुंच बेहतर होगी.

मछली चारा मिलों का करेंगे शुभारंभ

बिहार की डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री दरभंगा में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) सुविधा और पटना में एक इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे, जिससे स्टार्ट-अप्स और आईटी/आईटीईएस निर्यात को बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत वे मत्स्य पालन के लिए नई सुविधाओं जैसे हैचरी, एक्वाकल्चर इकाइयों और मछली चारा मिलों का शुभारंभ करेंगे.

राष्ट्र को समर्पित करेंगे बोकारो-धामरा पाइपलाइन

इसके अलावा, पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा और पुरुलिया जिलों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत लगभग 1,950 करोड़ रुपए है. यह परियोजना घरों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और औद्योगिक ग्राहकों को पीएनजी कनेक्शन प्रदान करेगी तथा रिटेल आउटलेट्स पर सीएनजी उपलब्ध कराएगी. प्रधानमंत्री मोदी दुर्गापुर-हल्दिया प्राकृतिक गैस पाइपलाइन और बोकारो-धामरा पाइपलाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसे प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा (पीएमयूजी) परियोजना के रूप में भी जाना जाता है.

ये भी पढ़ें- “विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है”, Bihar और बंगाल दौरे को लेकर बोले PM मोदी

Latest News

सीएम योगी ने राष्ट्रीय संगोष्ठी का किया उद्घाटन, बोले- सनातनी चुनौतियों के आगे सदैव खड़ा रहा जनजातीय समाज

Yogi Adityanath : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश या सनातन धर्म के सामने जब कोई...

More Articles Like This