पीएम मोदी ने बिहारवासियों को 5736 करोड़ रुपये की 22 विकास योजनाओं की दी सौगात, गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस को भी दिखाई हरी झंडी

Must Read

Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर बिहार दौरे पर हैं. वे हेलीकॉप्टर से सीवान के जसौली गांव पहुंचे. कार्यक्रम स्थल तक वह खुली जीप में सवार हुए. उनके साथ सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी है. पीएम मोदी को देखते ही लोग नारे लगाने लगे. पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया.

10 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 6 महीने में चौथी बार बिहार पहुंचे हैं और 20 दिनों में उनका ये दूसरा बिहार दौरा है. पीएम मोदी आज बिहार के सीवान में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही 10 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात देंगे.

दो दिनों तक तीन राज्यों का दौरा करेंगे पीएम

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले दो दिनों तक तीन राज्यों का दौरा करेंगे. पीएम मोदी आज सबसे पहले बिहार के सीवान जाएंगे जहां जनसभा के साथ कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वह ओडिशा के भुवनेश्वर जाएंगे जहां मोहन मांझी सरकार के एक साल पूरा होने के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान पीएम 18 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके बाद पीएम मोदी आज रात में आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम जाएंगे जहां कल वो योग दिवस में शामिल होंगे.

पीएम मोदी ने सौंपी पक्के मकान की चाबी

पीएम मोदी ने बिहारवासियों को 5736 करोड़ रुपये की 22 विकास योजानाओं की सौगात दी. प्रधानमंत्री शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 53,666 लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त के रूप में कुल 51 हजार करोड़ रुपये की राशि स्थानांतरित किया. इसके अलावा 6684 शहरी गरीब परिवारों को पक्के मकान की चाबी सौंपी गई. प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 11 परियोजनाओं और नमामि गंगे मिशन की 4 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिन पर कुल 2997 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ

आज से गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ भी हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में सीवान में आयोजित जनसभा के दौरान वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर करेंगे. उद्घाटन के दिन वंदे भारत स्पेशल ट्रेन बनकर पाटलिपुत्र से पूर्वांह्न 11:50 बजे रवाना होगी और गोरखपुर रात 9:30 बजे पहुंचेगी. इसके बाद 22 जून से सप्ताह में छह दिन (शनिवार को छोड़कर) 26502/26501 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी.

सीएम नीतीश कुमार ने फिर बोला लालू परिवार पर हमला

सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का स्वागत किया. सीएम नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि इससे पहले वाले जो सरकार में थे, उनलोगों ने क्या किया था बिहार के लिए. क्या हाल था? सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले शाम में लोग घर से नहीं निकल पाता था. हमलोगों की सरकार आई तो महिलाओं को आरक्षण दिया. जो भी मौका मिला हमलोगों ने विकास के लिए काम किया. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया. पुल और पुलियों का निर्माण करवाया. सीएम नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी का ध्यनवाद देते हुए कहा कि आपने बजट में बिहार को विशेष पैकेज दिया.

इसे भी पढ़ें:-इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों से लेकर रक्षामंत्रालय तक को किया ध्वस्त

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This