केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari का 68वां जन्मदिन आज, PM मोदी, CM योगी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nitin Gadkari Birthday: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने जन्मदिन की बधाई दी है.

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भारत में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के उन्नयन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें.”

अमित शाह ने लिखी ये बात

अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “मेरे कैबिनेट सहयोगी नितिन गडकरी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं आपके निरंतर अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की प्रार्थना करता हूं, ताकि आप राष्ट्र की सेवा करते रहें.”

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी नितिन गडकरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ, सुखी एवं समृद्ध जीवन व दीर्घायु की कामना करता हूं.”

सीएम योगी ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, कर्मठ एवं जनप्रिय राजनेता, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. श्री सिद्धिविनायक, भगवान श्री गणेश जी से आपके समृद्ध, सुदीर्घ एवं आरोग्यमय जीवन की प्रार्थना है.”

मुख्यमंत्री फडणवीस ने स्वस्थ जीवन की कामना की

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दीर्घ और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा, “हमारे नेता, जो नए भारत के बुनियादी ढांचे की प्रगति को समर्पित हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके दीर्घ जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.”

ये भी पढ़ें- पं. जवाहरलाल नेहरू की 61वीं पुण्यतिथि पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Latest News

अग्नि-1, पृथ्वी-2 और आकाश प्राइम… भारत ने एक साथ टेस्ट की 3 खतरनाक मिसाइल, टेंशन में आए दुश्‍मन देश

India Missile Test: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत अपनी सैन्‍य बल को और ताकतवर बनाने में लगा...

More Articles Like This

Exit mobile version