पं. जवाहरलाल नेहरू की 61वीं पुण्यतिथि पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
आज भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) की 61वीं पुण्यतिथि है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्‍ट कर लिखा, पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि.

‘करोड़ों युवाओं का भविष्य बनाने वाले’- अशोक गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्‍ट कर लिखा, ‘करोड़ों युवाओं का भविष्य बनाने वाले IIT, IIM, AIIMS, PGI, ISRO, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, BHEL जैसे संस्थान, लाखों हैक्टेयर भूमि की सिंचाई एवं करोड़ों लोगों को पेयजल देने वाली भाखड़ा नांगल, नागार्जुन सागर, हीराकुंड बांध जैसी सिंचाई परियोजना शुरू करने वाले, दुनिया में नए-नए आजाद हुए देश भारत की धाक जमाने वाले, आधुनिक भारत के निर्माता, देश के प्रथम प्रधानमंत्री, भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.’

‘नेहरू का जीवन सदैव इंस्पिरेशनल रहेगा’- गोविंद सिंह डोटासरा

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्‍ट कर लिखा, ‘देश के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. नेहरू ने आजाद भारत को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक कदम उठाए. उनकी योजनाएं एवं विचारधारा आज भी हमारे देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. देश के प्रति उनका समर्पित जीवन हम सभी के लिए सदैव इंस्पिरेशनल रहेगा.’

‘देश को लोकतंत्र के रास्ते पर आगे बढ़ाया’- टीकाराम जूली

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर पोस्‍ट कर लिखा, ‘भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत के भविष्य की रूपरेखा गढ़ने वाले एक दूरदर्शी विचारक, जिन्होंने आजादी के बाद देश को संविधान, विज्ञान, औद्योगिक विकास, अंतरिक्ष, शिक्षा और लोकतंत्र के रास्ते पर आगे बढ़ाया. चुनौतियों के बीच देश को आगे बढ़ाने वाले पंडित नेहरू का समर्पण, दूरदर्शिता और नेतृत्व सदैव प्रेरणा देता रहेगा.’
Latest News

अग्नि-1, पृथ्वी-2 और आकाश प्राइम… भारत ने एक साथ टेस्ट की 3 खतरनाक मिसाइल, टेंशन में आए दुश्‍मन देश

India Missile Test: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत अपनी सैन्‍य बल को और ताकतवर बनाने में लगा...

More Articles Like This

Exit mobile version