PM Modi इथियोपिया के लिए रवाना, कार से एयरपोर्ट तक छोड़ने पहुंचे क्राउन प्रिंस

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Ethiopia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिडिल ईस्ट के देश जॉर्डन से अफ्रीकी देश इथियोपिया के लिए रवाना हो गए. यहां भी उनको क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय छोड़ने पहुंचे. इससे पहले कार ड्राइव कर उन्हें लेकर जॉर्डन म्यूजियम भी पहुंचे थे. पीएम मोदी जब गेस्ट बुक पर अपने विचार रख रहे थे तो उस वक्त क्राउन प्रिंस हुसैन भी मौजूद थे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शेयर की तस्वीरें

‘द जॉर्डन म्यूजियम’ देश की पुरानी और समृद्ध संस्कृति को बचाकर रखता है. यह संग्रहालय जॉर्डन आने वाले सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहा है, जहां जॉर्डन के 15 लाख साल पुराने इतिहास की झलक मिलती है. बाद में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस दौरे के अहम पलों की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, “भारत और जॉर्डन के बीच पुराने संबंधों की खोज! विकास भी विरासत भी! पीएम नरेंद्र मोदी और एचआरएच (महामहिम) क्राउन प्रिंस अल-हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय ने जॉर्डन म्यूजियम का दौरा किया, जहां उन्होंने भारत और जॉर्डन के बीच साझा सभ्यतागत संबंधों और सदियों पुराने कनेक्शन पर विचार किया. उन्हें जॉर्डन म्यूजियम की वाइस-चेयर एचआरएच प्रिंसेस सुमाया बिंत अल हसन ने म्यूजियम का एक स्पेशल टूर कराया.”

गाड़ी चलाकर ले गए क्राउन प्रिंस PM Modi Ethiopia Visit

उन्होंने आगे कहा, “एक खास अंदाज में, एचआरएच क्राउन प्रिंस खुद पीएम नरेंद्र मोदी को जॉर्डन म्यूजियम तक गाड़ी चलाकर ले गए.” इससे पहले इंडिया-जॉर्डन बिजनेस फोरम में पीएम मोदी और किंग अब्दुल्ला ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की इच्छा जताई. प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा समय में भारत में जॉर्डन के निवेशकों के लिए अवसर के नए दरवाजे खुले रहे हैं और यहां के निवेशक भारत में निवेश कर अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की

वहीं, किंग अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को भारत के विकास के लिए अहम बताया. किंग अब्दुल्ला ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने जबरदस्त विकास किया है.’ उन्होंने आगे कहा कि हम अपनी आर्थिक साझेदारी को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आप सभी के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं. किंग बोले, “यह मंच भारत और अम्मान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगा. इन वार्ताओं से दोनों देशों के बीच आर्थिक और निवेश सहयोग में वृद्धि होने की उम्मीद है.”

इथियोपिया रवाना हो गए पीएम मोदी

जॉर्डन की सफल यात्रा पूरी कर पीएम मोदी इथियोपिया रवाना हो गए, एक अफ्रीकी देश जिस पर कभी किसी यूरोपीय शक्ति ने कब्जा नहीं किया. आबादी के मामले में भी यह काफी बड़ा है. लगभग 13 करोड़ 21 लाख लोगों (2024) के साथ, इथियोपिया नाइजीरिया के बाद अफ्रीका का दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है. भौगोलिक रूप से, यह उत्तर-पूर्वी अफ्रीका में स्थित है और इसे ‘उत्पत्ति की मनमोहक भूमि’ कहा जाता है.

ये भी पढ़ें- बैंकॉक की फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे छह यात्रियों से 48 करोड़ का गांजा बरामद, तस्करी के नेटवर्क को तलाश रहा कस्टम विभाग

Latest News

द्विपक्षीय व्यापार को अमेरिकी डॉलर…, कतर या सऊदी नही इस मुस्लिम देश के साथ भारत ने बढ़ाई दोस्ती

India-Jordan : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय व्यापार को अगले पांच वर्ष में दोगुना करके पांच अरब अमेरिकी...

More Articles Like This

Exit mobile version