PM Modi ने दी ‘शिक्षक दिवस’ की शुभकामनाएं, कहा- उनकी प्रतिबद्धता और करुणा उल्लेखनीय

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Teachers Day: आज देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं है. उन्होंने शिक्षकों की मन को आकार देने वाली समर्पण भावना की प्रशंसा की. साथ ही, उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी दी.

पीएम ने दी Teachers Day की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, “सभी को, विशेष रूप से मेहनती शिक्षकों को, शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. शिक्षकों के मन को तराशने का समर्पण एक मजबूत और उज्जवल भविष्य की नींव है. उनकी प्रतिबद्धता और करुणा उल्लेखनीय है.”

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती आज

शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को देश के दूसरे राष्ट्रपति, दार्शनिक और विद्वान डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है. यह दिन समाज में शिक्षकों के योगदान को मान्यता देने और उनकी सराहना करने का अवसर है. प्रधानमंत्री ने पोस्ट में आगे लिखा, “हम प्रतिष्ठित विद्वान और शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और विचारों को भी उनकी जयंती पर याद करते हैं.”

धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षकों को किया नमन

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छात्रों के सपनों को साकार करने में मदद करने वाले सभी शिक्षकों को नमन किया. उन्होंने प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन द्वारा बनाई गई खूबसूरत रेत कला की तस्वीर को साझा किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “सुदर्शन द्वारा शिक्षकों को एक शानदार श्रद्धांजलि. शिक्षक दिवस पर, मैं उन सभी गुरुओं को नमन करता हूं जो छात्रों को उनकी पूरी क्षमता हासिल करने में मदद कर रहे हैं. उनकी मेहनत और समर्पण उत्कृष्टता को बढ़ावा दे रहा है, जीवन को रोशन कर रहा है और राष्ट्रीय विकास में योगदान दे रहा है.”

राजनाथ सिंह ने शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर लिखा, “शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को बधाई. वे मार्गदर्शक प्रकाश हैं जो युवा मनों को आकार देते हैं, मूल्यों को स्थापित करते हैं और भविष्य के नेताओं को तैयार करते हैं. इस दिन, मैं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भी श्रद्धांजलि देता हूं, जिनकी दूरदर्शिता और ज्ञान पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे.”

सीएम योगी ने दी बधाई Teachers Day

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, “पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद, ‘भारत रत्न’ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं प्रदेश वासियों को ‘शिक्षक दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. भारतीय संस्कृति एवं वेदांत दर्शन को वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठित कर ‘आधुनिक भारत-शिक्षित भारत’ के निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान हम सभी के लिए प्रेरणा है.”

ये भी पढ़ें- ईद मिलाद-उन-नबी और ओणम का पर्व आज, राष्ट्रपति मुर्मू, PM Modi ने दी बधाई

Latest News

Baaghi 4 Review: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ ने मचाया धमाल, फुल पैसा वसूल है ये फिल्म

Baaghi 4 Review: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बागी 4' आज 5 सितंबर को सिनेमाघरों में...

More Articles Like This

Exit mobile version