Eid Milad-un-Nabi 2025: आज देशभर में ईद मिलाद-उन-नबी और ओणम का त्योहार मनाया जा रहा है. इस पावन अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने Eid Milad-un-Nabi की बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “पैगंबर मुहम्मद (स.) के जन्मदिन (ईद मिलाद-उन-नबी) के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई देती हूं. पैगंबर मुहम्मद (स.) ने एकता और मानवता की सेवा का संदेश दिया है. इस पावन अवसर पर हमें उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए भाईचारे की भावना से आगे बढ़ते रहने का संकल्प लेना चाहिए.”
देशवासियों को दी ओणम की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति ने देशवासियों को ओणम की भी बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “ओणम के शुभ अवसर पर मैं सभी नागरिकों, विशेष रूप से भारत और विदेश में रहने वाले केरल के भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं.”
On the auspicious occasion of Onam, I extend my warm greetings and best wishes to all citizens, especially the brothers and sisters of Kerala living in India and abroad. pic.twitter.com/jAxV3wyVcR
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 5, 2025
पीएम मोदी ने दी बधाई Eid Milad-un-Nabi 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों को ईद मिलाद-उन-नबी की बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मिलाद-उन-नबी की हार्दिक शुभकामनाएं. यह पवित्र दिन हमारे समाज में शांति और कल्याण लाए. करुणा, सेवा और न्याय के मूल्य हमें हमेशा मार्गदर्शन करें. ईद मुबारक!”
Best wishes on the occasion of Milad-un-Nabi.
May this sacred day bring with it peace and well-being in our society. May the values of compassion, service and justice always guide us.
Eid Mubarak!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2025
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में ओणम की बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “सभी को ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं. यह खूबसूरत त्योहार सभी के लिए नई खुशी, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए. ओणम केरल की शाश्वत विरासत और समृद्ध परंपराओं का प्रतीक है. यह त्योहार एकता, आशा और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है. यह अवसर हमारे समाज में सद्भाव की भावना को मजबूत करे और प्रकृति के साथ हमारे संबंध को और गहरा करे, यही कामना है.”
Wishing everyone a very happy Onam! May this beautiful festival bring renewed joy, good health and abundant prosperity to all. Onam reflects the timeless heritage and rich traditions of Kerala. This festival is a symbol of unity, hope and cultural pride. May this occasion…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2025
सीएम योगी ने दी बधाई
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद मिलाद-उन-नबी की बधाई दी. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “सीएम योगी ने ईद-ए-मिलादुन नबी के मौके पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर यह पर्व मनाया जाता है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पर्व समाज में शांति और सद्भाव को बढ़ाने के लिए नई प्रेरणा देगा.”
इसके अलावा, उन्होंने ओणम की बधाई देते हुए कहा, “समृद्धि, सौहार्द और सांस्कृतिक उल्लास के प्रतीक पावन पर्व ओणम की सभी अन्नदाता किसान साथियों एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि तथा खुशहाली का नया सवेरा लेकर आए, यही प्रार्थना है.”