PM मोदी ने ऑनलाइन किए रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन, बोले-“परमानंद का क्षण है… ”

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi in Nalbari: रामनवमी के मौके पर जहां एक ओर अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक हो रहा था तो वहीं दूसरी ओर असम के नलबाड़ी में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने यहां की जनता से रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन करने की अपील की और कहा कि जब सूर्य देवता स्वयं प्रभु राम के जन्मदिन को मनाने के लिए किरण के रूप में उतर रहे हैं, पूरे देश में एक नया माहौल है और ये प्रभु श्रीराम का जन्मदिन 500 साल बाद आया है, जब उन्हें अपने घर में जन्मदिन मनाने का सौभाग्य मिला है.

इसी के साथ ही उन्होंने खुद भी ऑनलाइन सूर्य तिलक का अद्भुत नजारा देखा और रामलला के सूर्य तिलक को ऑनलाइन देखते हुए उन्होंने अपनी फोटो सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की है. इसी के साथ ही एक पोस्ट लिखते हुए कहा है, “नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला. श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है. ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा.”

 

Latest News

सरोजनीनगर में नारी सशक्तिकरण: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराए 162 सिलाई केंद्र

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को आशियाना स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी...

More Articles Like This

Exit mobile version