पटना रोड शो पर निकले पीएम मोदी, पुष्‍प वर्षा कर ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में नारेबाजी कर रहे लोग

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi in Patana:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना में रोड शो शुरू हो चुका है. इस बार प्रधानमंत्री ओपन रूफ वाली गाड़ी से नहीं बल्कि रेंज रोवर गाडी से यात्रा रोड शो के लिए निकले है. इस दौरान पूरे रास्ते में फूलों की वर्षा कर उनका स्‍वागत किया जा रहा है. साथ ही लोगो द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में नारे लगाए जा रहे हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री के इस रोड शो के लिए भाजपा ने 32 जगहों पर स्टेज बनाए हैं. रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से अरण्य भवन, केंद्रीय विद्यालय, शेखपुरा मोड़ होते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय के सामने से निकलते हुए बेली रोड पर सीधे लंबी यात्रा करेंगे और फिर आयकर गोलंबर से घूमते हुए वीरचंद पटेल पथ स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पहुंचेंगे.

तीन हजार यात्रियों सुविधा देने में सक्षम

हालांकि कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया. एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन 1200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है, जो एक साथ तीन हजार यात्रियों (1500 आगमन और 1500 प्रस्थान) को सुविधा देने में सक्षम हो गया है. नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.

इसे भी पढें:-‘पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते’, पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर विदेश मंत्रालय की दो टूक

Latest News

पाकिस्तान के रास्ते ईरान में घुसेगा अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- ‘अच्छेे से जानता..’

Aasim Munir in USA : खुद को इस्लामी एकता का पैरोकार बताने वाला पाकिस्तान अब उसी इस्लामी दुनिया के एक...

More Articles Like This