PM Modi: मुद्रा योजना के लाभार्थियों संग पीएम मोदी की खास बातचीत, बोले- भारत में लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi: आज, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मुद्रा योजना (Mudra Yojana Scheme) के 10 साल पूरे होने पर इसके लाभार्थियों से खास बातचीत की है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मैंने अपने आवास पर भारत से मुद्रा लाभार्थियों को आमंत्रित किया है. उन्होंने बताया कि कैसे इस योजना ने लोगों के जीवन को बदल दिया है.

इस योजना ने सकारात्मक बदलाव लाया है

मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज जब हम मुद्रा योजना के 10 साल पूरे कर रहे हैं, मैं उन सभी लोगों को बधाई देता हूं जिनके जीवन में इस योजना ने सकारात्मक बदलाव लाया है. इस एक दशक में मुद्रा योजना ने कई सपनों को साकार किया है और उन लोगों को सशक्त बनाया है जो पहले वित्तीय सहायता से वंचित थे. यह इस बात का प्रमाण है कि भारत में लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है.”

32 लाख करोड़ के बांटे लोन

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि मुद्रा योजना के तहत सरकार ने अब तक लगभग 33 लाख करोड़ रुपये के लोन बिना गारंटी के बांटे हैं. बता दें कि पीएम मुद्रा योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को हुई थी और आज इस योजना को पूरे 10 साल हो चुके हैं.

अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठाएं

इसके अलावा पीएम मोदी ने ये भी कहा, “आज भारत का युवा किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है. अगर उसे थोड़ी सी मदद मिल जाए, तो वह बड़े परिणाम दे सकता है. मैं चाहता हूं कि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठाएं. यह सरकार ऐसी है जो योजना के 10 साल बाद उसका मूल्यांकन भी कर रही है और लाभार्थियों से सीधे संवाद कर यह जान रही है कि योजना में और क्या सुधार किए जा सकते हैं.”

ये भी पढ़ें- Amit Shah: जम्मू-कश्मीर दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, आज विभिन्न विकास परियोजनाओं की करेंगे समीक्षा

Latest News

Audi India ने अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 2% तक का किया इजाफा

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी इंडिया (Audi India) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने सभी मॉडल्स की...

More Articles Like This

Exit mobile version