काला टीका लगाकर कांग्रेस ने सरकार को नजर लगने से बचा लिया, विपक्ष के ब्लैक पेपर पर पीएम का तंज

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Rajya Sabha Speech: आज राज्यसभा से कई सांसदों की विदाई हो रही है. दरअसल, आने वाले कुछ दिनों में उनका कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. ऐसे में यह बजट सत्र उनका आखिरी सत्र है. इस कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सांसदों की विदाई के मौके पर भाषण दिया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि सांसद कभी भी रिटायर नहीं होते हैं. आप यहां से जब बाहर जनता के बीच जाएंगे तो यहां का अनुभव आपको जनता की सेवा करने में बहुत काम आएगा.

पीएम ने राज्य सभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की. वहीं, उन्होंने इस दौरान कांग्रेस और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर खूब तंज कसा. संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने तो सरकार के अच्छे कामों को नजर से बचाया है. उस पर काला टीका लगा दिया है.

कांग्रेस ने सरकार को काला टीका लगाया

दरअसल, आज विपक्ष के कुछ सांसद संसद भवन में काला कपड़ा पहन कर आए थे. वो सरकार का विरोध करने के लिए ऐसा कर रहे थे. इस पर पीएम मोदी ने कटाक्ष किया. इतना ही नहीं कांग्रेस ने मोदी सरकार के श्वेत पत्र के विरोध में ब्लैक पेपर जारी किया है. इसी पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जैसे घर में बुरी नजर से बचाने के लिए काला टीका लगा दिया जाता है. वैसे ही सरकार कई अच्छे काम कर रही है और उसे नजर से बचाने के लिए इन्होंने काला टीका लगा दिया है.

यह भी पढ़ें:  Pm Modi in Rajya Sabha: पीएम मोदी ने की मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ, बोले उनका योगदान बहुत बड़ा…

नजर से बचाने के लिए धन्यवाद

पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा कि विगत 10 सालों में देश समृद्धि के नए नए शिखर छू रहा है. एक भव्य-दिव्य वातावरण बना है. उसको नजर न लग जाए, इसके लिए काला टीका करने का आज प्रयास हुआ है. मैं इसके लिए भी मल्लिकार्जुन खड़गे को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं.

पीएम ने की सांसदो की तारीफ

राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कई सांसदों की तारीफ की. पीएम मोदी ने तारीफ के दौरान कहा कि कोविड के कठिन समय में हम सबने परिस्थितियों को समझा, परिस्थितियों के अनुकूल अपने आप को गढ़ा. किसी भी पार्टी के किसी भी सांसद ने देश के काम को रुकने नहीं दिया. जो सासंद जा रहे हैं, उनको पुराने और नए दोनों संसद भवनों में रहने का मौका मिला है. ये सभी साथी आजादी के अमृतकाल के नेतृत्व के साक्षी बनकर जा रहे हैं.

Latest News

29 September 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

29 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version