PM Modi : आज पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं. बता दें कि इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 2,183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन के साथ शिलान्यास किया. ऐसे में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है.
पीएम ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर फिर से पाकिस्तान ने कोई पाप किया तो यूपी में बनी मिसाइलें दुश्मन देश पाकिस्तान को तबाह कर देंगी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भारत पर जो वार करेगा, वो पताल में भी नहीं बचेगा. ऐसे में ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी विपक्षों को नहीं पच रही है. बता दें कि कांग्रेस और उसके चेले लगातार सेना का अपमान कर रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है. इसी पर पीएम मोदी ने जनता से पूछा कि क्या सिंदूर तमाशा हो सकता है?
ये बदलता भारत है, अब यूपी में ऐसा नहीं है
इसके साथ ही योगी सरकार में यूपी के विकास को लेकर पीएम मोदी का कहना है कि सपा की सरकार में अपराधियों की वजह से निवेशक आने से डरते थे. लेकिन ये बदलता भारत है और अब उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं है.
दुनिया में अस्थिरता का माहौल
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी कार्यक्रम में संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान समय में दुनिया में अर्थव्यवस्था अस्थिर है. आज दुनिया में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है. ऐसे में सभी देश अपने अपने हित पर फोकस कर रहे हैं. भारत को भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना है. उन्होंने कहा कि जो देश के हित में भारत वही करेगा.
इसे भी पढ़ें :- ‘Dead Economy’ वाले बयान पर पीएम मोदी ने इशारों में ट्रंप को दिया जवाब, कहा- ‘दुनिया की तीसरी सबसे…’