राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, इन दो मुद्दों पर की अपील

Pm Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पत्र लिखकर वंचित समुदायों के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति में देरी की ओर ध्यान दिलाया है. जानकारों के मुताबिक, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने पत्र में देश के दलित, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक छात्रों के हित में पीएम मोदी से फैसले लेने की अपील की है. उन्‍होंने पत्र में कहा कि कांग्रेस सांसद ने मैट्रिक पास करने के बाद हाशिए पर पड़े समुदायों के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के भुगतान में होने वाली देरी का मुद्दा भी उठाया.

तत्‍काल ध्‍यान देने की अपील

इस दौरान छात्रों से जुड़े मुद्दों पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि छात्रवृत्ति के भुगतान में होने वाली देरी पर तत्काल ध्यान दें. उन्होंने पत्र के जरिए कहा कि हाशिए पर पड़े समुदायों से आने वाले 90 प्रतिशत छात्रों की शिक्षा में छात्रवृत्ति और छात्रावास के कारण बाधा आती है.

पत्र में छात्रों की शिकायत का जिक्र

ऐसे में बिहार दौरे के अनुभव को लेकर राहुल ने कहा कि  बिहार के दरभंगा में आंबेडकर छात्रावास के छात्रों ने शिकायत की. कि व्‍यवस्‍था पूर्ण न होने पर एक ही कमरे में 6-7 छात्रों को रहने के लिए मजबूर होना पड़ता है. वहां की व्‍यवस्‍था का ध्‍यान नहीं दिया जाता. पीने का पानी भी असुरक्षित है. भोजनालय की सुविधा नहीं मिलती. पुस्तकालयों या इंटरनेट जैसी बुनियादी सेवाएं भी नदारद हैं.

इसे भी पढ़ें :- स्विट्जरलैंड का विश्वसनीय सहयोगी बनेगा भारत, मंत्री पीयूष गोयल की FTA पर कई देशों के साथ चल रही बातचीत

Latest News

PM Modi Birthday: राष्ट्रपति मुर्मू ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- ‘आपके मार्गदर्शन में विश्वास प्रकट कर रहा विश्व समुदाय’

PM Modi Birthday: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर पीएम मोदी को देश-विदेश...

More Articles Like This

Exit mobile version