PM Modi की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक आज, सभी राज्यों के सीएम लेंगे भाग

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

NITI Aayog Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित भारत मंडपम में नीति आयोग की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भाग लेंगे. इस बार बैठक की थीम ‘विकसित राज्य विकसित भारत’ रखी गई है.

नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक

हाल ही में हुए (NITI Aayog Meeting) पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद, भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकवादी शिविरों और उनके प्रशिक्षण केंद्रों को सफलतापूर्वक नष्ट करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ यह पहली बड़ी बैठक है. पीएम मोदी दिल्ली के भारत मंडपम में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

नीति आयोग के एक बयान के अनुसार, बैठक में विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी राज्यों के साथ “टीम इंडिया” के रूप में काम करने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया है. बयान में कहा गया है, “जैसे-जैसे भारत एक विकसित देश बनने की ओर अग्रसर है, यह आवश्यक है कि राज्य अपनी अद्वितीय शक्तियों का लाभ उठाएं और जमीनी स्तर पर परिवर्तनकारी बदलाव लाएं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षाएं जमीनी स्तर पर ठोस परिणामों में परिवर्तित हों.” गवर्निंग काउंसिल की बैठक में विकसित भारत 2047 के लिए विकसित राज्य के दृष्टिकोण पर चर्चा की जाएगी.

सीएम, उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्री लेंगे भाग

10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक केंद्र और राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को देश के सामने मौजूद विकास चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने और कैसे राज्य भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए आधारशिला बन सकते हैं, यानी विकसित भारत के लिए विकसित राज्य की बात पर आम सहमति बनाने के लिए एक मंच प्रदान करती है. बैठक में उद्यमिता को बढ़ावा देने, कौशल बढ़ाने और देश भर में स्थायी रोजगार के अवसर पैदा करने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य और सीईओ भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान 75 साल से अधिक जी लिया उसके पास अब ज्यादा समय नहीं… आतंकवाद को लेकर बोले सीएम योगी

Latest News

Jaisalmer Accident: सड़क हादसे में तीन वन्यजीव प्रेमियों सहित चार की मौत, केंद्रीय मंत्री ने जताया शोक

Rajasthan Accident: राजस्थान के जैसलमेर जिले से भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यहां ट्रक और कैंपर गाड़ी...

More Articles Like This

Exit mobile version