कल UP और उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे PM Modi, प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi: 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का दौरा करेंगे. वाराणसी में पीएम मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. पीएम मोदी उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.

मॉरीशस के पीएम की मेजबानी करेंगे PM Modi

वाराणसी में लगभग 11:30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे, जो 9-16 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं. वाराणसी में दोनों नेताओं के बीच यह बैठक स्थायी सांस्कृतिक संबंधों, आध्यात्मिक संबंधों और लोगों के बीच गहरे संबंधों को दर्शाती है, जिन्होंने भारत और मॉरीशस के बीच विशेष और अनूठे संबंधों को आकार दिया है.

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

द्विपक्षीय वार्ता में दोनों नेता सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे, विशेष रूप से विकास साझेदारी और क्षमता निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेंगे. इसके अलावा, स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और नीली अर्थव्यवस्था जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर भी चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें- Jharkhand: धनबाद में धंसी अवैध कोयला खदान, दो की मौत, तीसरा गंभीर, कई के दबे होने की आशंका

मार्च 2025 में पीएम मोदी ने की थी मॉरीशस की यात्रा

यह यात्रा मार्च 2025 में प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस की राजकीय यात्रा से उत्पन्न सकारात्मक माहौल पर आधारित है, जिसके दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को ‘प्रमुख रणनीतिक साझेदारी’ तक बढ़ाया था.

उत्तराखंड में करेंगे हवाई सर्वेक्षण

वाराणसी में करीब 4 घंटे के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे. वे देहरादून जाएंगे और लगभग 4:15 बजे, उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. लगभग 5 बजे प्रधानमंत्री अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

ये भी पढ़ें- Nepal Crisis: नेपाल में हिंसा से बिगड़े हालात, 18 जिलों की जेल से फरार हुए करीब 6 हजार कैदी, लिस्ट आई सामने

Latest News

नेपाल में तख्तापलट के बाद चीन का पहला रिएक्शन, Gen-Z आंदोलन पर कहा- घरेलू मुद्दों को समझदारी से…

China Reaction : नेपाल में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन को लेकर चीन ने पहली बार सार्वजनिक रूप से स्थिति...

More Articles Like This