PM Modi Uttarakhand Visit: पीएम मोदी आज उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण, राहत कार्यों की लेंगे समीक्षा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड का दौरा करेंगे. इस दौरे का उद्देश्य राज्य में लगातार हो रही बारिश और आपदा से प्रभावित इलाकों का जायज़ा लेना है. पीएम मोदी शाम करीब 4:15 बजे हवाई सर्वेक्षण करेंगे और हालात का आकलन करेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे वे राज्य और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. इस बैठक में राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की जाएगी. अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

भारी तबाही झेल रहा है उत्तराखंड

उत्तराखंड पिछले कुछ महीनों से लगातार मूसलाधार बारिश, बादल फटने और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में है. इन घटनाओं ने कई जिलों में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. अब तक 80 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 100 लोग अभी भी लापता हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त और सितंबर में हुई बारिश से राज्य को 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. इन आपदाओं के कारण सड़कों, स्कूलों और बिजली व्यवस्था को गंभीर क्षति पहुंची है, जिससे कई इलाकों में सामान्य जीवन पूरी तरह से बाधित हो गया है.

पंजाब और हिमाचल का भी किया दौरा

इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने पंजाब और हिमाचल प्रदेश का दौरा किया था. वहां भी उन्होंने बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और राहत कार्यों की प्रगति देखी.

Latest News

सीएम मोहन यादव ने 7832 टॉपर बच्चों को गिफ्ट किया स्कूटी, विद्यार्थियों को दी खास सलाह

CM Mohan Yadav : 11 सितंबर का दिन मध्‍यप्रदेश के स्कूली बच्चों के लिए बेहद खास रहा. बता दें...

More Articles Like This

Exit mobile version