भारत की इस फैक्ट्री में बन रहा iPhone 17, US और यूरोप वाले चला रहे मेक इन इंडिया

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Apple ने आधिकारिक रूप से iPhone 17 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है कि इस बार कंपनी ने iPhone 17 का उत्पादन भारत में ही शुरू कर दिया है. Foxconn और Tata Electronics Apple के मुख्य सप्लायर्स के रूप में कार्य कर रहे हैं. इनके संयंत्र अब पूरी क्षमता के साथ कार्यरत हैं और अमेरिका व यूरोप को iPhone की आपूर्ति में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

भारत में बन रहा iPhone 17

तमिलनाडु से लेकर कर्नाटक तक फैले पांच बड़े कारखानों का नेटवर्क, जिनमें टाटा का होसुर स्थित नया प्लांट और बेंगलुरु एयरपोर्ट के पास फॉक्सकॉन का 300 एकड़ का विशाल परिसर शामिल है, अब दुनियाभर के लिए iPhone 17 तैयार कर रहा है.

इस नेटवर्क में iPhone 17 Pro का असेंबली कार्य फॉक्सकॉन और टाटा द्वारा संचालित पेगाट्रॉन इकाइयों में हो रहा है, जबकि iPhone 17 के बेस मॉडल का निर्माण टाटा की विस्ट्रॉन फैक्ट्री (कर्नाटक) और तमिलनाडु के होसुर प्लांट में हो रहा है.

Apple का अब तक का सबसे पतला मॉडल, iPhone Air, फिलहाल श्रीपेरंबदूर स्थित Foxconn फैक्ट्री में तैयार किया जा रहा है.

टाटा और फॉक्सकॉन ने बढ़ाई उत्पादन क्षमता

सूत्रों के अनुसार, टाटा और फॉक्सकॉन के संयंत्र जनशक्ति और उत्पादन क्षमता दोनों में “पूरी रफ्तार” से कार्य कर रहे हैं. इसका प्रमुख कारण है कि ये संयंत्र अब अमेरिका और यूरोप को iPhone की सप्लाई का नेतृत्व कर रहे हैं.

Economic Times की रिपोर्ट के अनुसार, Foxconn की Hon Hai Precision Industry कंपनी ने अप्रैल में iPhone 17 का परीक्षण उत्पादन शुरू कर दिया था. यह प्लांट लगभग 300 एकड़ में फैला है और यहां फिलहाल 25,000 कर्मचारी कार्यरत हैं. भविष्य में यहां 1 लाख तक कर्मचारियों के कार्य करने की क्षमता है.

पुराने मॉडल्स का भी जारी है उत्पादन

iPhone 17 के साथ-साथ इन भारतीय फैक्ट्रियों में iPhone 14, iPhone 15 और iPhone 16 जैसे पुराने मॉडल्स का असेंबली कार्य भी जारी है. अमेरिका और यूरोप से प्री-ऑर्डर की मांग में वृद्धि के चलते, अगले सप्ताह से उत्पादन और तेज किया जाएगा.

भारत से अमेरिका और यूरोप को हो रही iPhone सप्लाई

पहली बार ऐसा हो रहा है कि भारत में बने iPhone लॉन्च के दिन ही दुनिया भर में उपलब्ध हो रहे हैं. अमेरिका में बिकने वाले लगभग 50% iPhone अब भारत में निर्मित हो रहे हैं और ये अब चीनी शिपमेंट से पीछे नहीं हैं.

निर्यात आंकड़ों में दिखा असर

बाजार अनुसंधान फर्मों के अनुसार, 2025 की पहली छमाही में भारत से स्मार्टफोन का निर्यात 30% बढ़कर 4 करोड़ यूनिट तक पहुंच गया है. इसमें बड़ी संख्या में iPhone शामिल हैं जो मुख्य रूप से अमेरिका भेजे जा रहे हैं.

यह तेजी वाशिंगटन द्वारा घोषित टैरिफ के बाद आई है, जिसने Apple को शिपमेंट तेज करने के लिए प्रेरित किया, ताकि संभावित लागत वृद्धि से बचा जा सके.

Latest News

सीएम मोहन यादव ने 7832 टॉपर बच्चों को गिफ्ट किया स्कूटी, विद्यार्थियों को दी खास सलाह

CM Mohan Yadav : 11 सितंबर का दिन मध्‍यप्रदेश के स्कूली बच्चों के लिए बेहद खास रहा. बता दें...

More Articles Like This

Exit mobile version