पीएम मोदी कल नई दिल्ली के ‘AIIMS’ में जन औषधि केंद्र का करेंगे शुभारंभ

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मंगलवार, 29 अक्‍टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में एक नए जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा (J.P. Nadda) भी मौजूद रहेंगे. एम्स में इस जन औषधि केंद्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और किफायती बनाना है.

जानकारी के मुताबिक, यह नया केंद्र 1,724 वर्ग फुट में फैला है और यहां 2,047 से अधिक उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाएं और 300 से ज्यादा सर्जिकल उपकरण बहुत कम कीमत पर उपलब्ध होंगे. इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य एम्स में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराना है. यहां उपलब्ध दवाओं में हृदय रोग, कैंसर, डायबिटीज, इंफेक्शन, एलर्जी, पेट संबंधी समस्याएं और पोषण से जुड़ी दवाएं शामिल होंगी.

Latest News

भारत ने अफगानिस्तान को 16 टन से ज्यादा दवा की खेप भेजी, द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने की पहल!

New Delhi: विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्ताकी के दौरे के बाद भारत ने अफगानिस्तान को मेडिकल हेल्प प्रदान...

More Articles Like This