PM मोदी आज ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ में युवाओं से करेंगे संवाद, जानेंगे विकसित भारत का रोडमैप

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Develop India Young Leaders Dialogue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 12 जनवरी को पूरा दिन ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ में प्रतिभागियों के साथ बिताएंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर बिना किसी राजनीतिक संबंध वाले एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने के उनके प्रयासों के तहत किया जा रहा है. इसमें पीएम मोदी युवाओं से 2047 के विकसित भारत के रोड मैप पर उनके विचारों को जानेंगे.
पीएम मोदी भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में युवाओं के साथ महिला सशक्तिकरण, विकसित भारत, डिजिटल भारत, खेलों में श्रेष्ठता जैसे 10 विषयों पर प्रेजेंटेशन भी देखेंगे. इसके चलते बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले युवाओं को अवसर देकर देश निर्माण के 10 विषयों पर 2047 में विकसित भारत के लिए उनके विजन को सम्मिलित  किया गया है. इसे युवाओं की राजनीति की पाठशाला कहा जा सकता है. इसके माध्यम से सरकार का जोर युवा नेता बनाना है, जो देश के विकास के विजन को प्रमुखता देते हुए राजनीति में आगे बढ़े.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वे विकसित भारत के निर्माण के उद्देश्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि जिन युवाओं से उनकी मुलाकात होगी, उनमें विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार, संस्कृति और अन्य चीजों के प्रति काफी जुनून है. बयान में कहा गया है कि आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय युवा महोत्सव को पारंपरिक तरीके से आयोजित करने की 25 साल पुरानी परंपरा को तोड़ना है. यह बिना किसी राजनीतिक संबद्धता वाले एक लाख युवाओं को राजनीति में शामिल करने और उन्हें विकसित भारत के विचारों को वास्तविकता के धरातल पर उतारने के संबंध में हैं.
Latest News

दिल्ली आर्बिट्रेशन वीकेंड 3.0 की शुरुआत, CJI बी.आर. गवई बोले– ‘वैश्विक आर्बिट्रेशन हब बनने की कगार पर भारत’

CJI BR Gavai Speech: भारत को अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रेशन का केंद्र बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए...

More Articles Like This

Exit mobile version