8-9 जनवरी को आंध्र प्रदेश और ओडिशा का दौरा करेंगे PM मोदी, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

8 और 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी के इस दौरे का उद्देश्य विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना है. इस दौरान पीएम मोदी जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 8 जनवरी को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इनमें पुदीमदका में ग्रीन हाइड्रोजन हब की आधारशिला रखना प्रमुख रूप से शामिल है.

यह परियोजना भारत में हरित ऊर्जा उत्पादन की दिशा में एक बड़ी पहल है, जिसमें लगभग 1.85 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा. इस ग्रीन हाइड्रोजन हब में ग्रीन मेथनॉल, ग्रीन यूरिया और सतत विमानन ईंधन का उत्पादन किया जाएगा. पीएम मोदी रेलवे और सड़क क्षेत्र में 19,500 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इनमें विशाखापत्तनम में दक्षिण तटीय रेलवे मुख्यालय की आधारशिला रखेंगे जो क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा.

इसके अलावा, पीएम मोदी अनकापल्ली में बल्क ड्रग पार्क और तिरुपति जिले में कृष्णापट्टनम औद्योगिक क्षेत्र की आधारशिला भी रखेंगे. वहीं, 9 जनवरी को पीएम मोदी ओडिशा के भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस बार सम्मेलन का विषय “विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान” है. सम्मेलन में 50 से अधिक देशों के प्रवासी भारतीय भाग लेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन प्रवासी भारतीयों को भारत के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों की यात्रा का अनुभव कराएगी.

पीएम मोदी के दौरे का महत्व

आंध्र प्रदेश और ओडिशा के लिए यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यह दौरा पीएम की देशभर में समग्र विकास की नीति को दर्शाता है. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे दोनों राज्यों के आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. पीएम मोदी के इस दौरे से स्थानीय जनता को भी काफी उम्मीदें हैं. लोग यह आशा कर रहे हैं कि इन परियोजनाओं से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और राज्यों की कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा.

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के फिर बढ़ रहे भाव, जानिए ताजा रेट

Gold Silver Price Today: अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, या फिर सोने चांदी...

More Articles Like This