स्ट्रीट वेंडर्स को मिली ‘मोदी की गारंटी’, PM मोदी ने दिल्ली में दो नए मेट्रो कॉरिडोर की रखी आधारशिला

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi in Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पीएम स्वनिधि योजना के तहत एक लाख स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण वितरित किया. इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो के चरण 4 के दो और कॉरिडोर की आधारशिला रखी. इस दौरान पीएम मोदी ने लाभार्थियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह पीएम स्वनिधि महोत्सव उन लोगों को समर्पित है जिनके बिना हम अपने दैनिक जीवन की कल्पना नहीं कर सकते. कोरोना के समय में हर किसी को एहसास हुआ कि रेहड़ी-पटरी वालों की ताकत क्या होती है.

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज एक लाख लोगों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत सीधे उनके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए गए हैं. आज दिल्ली मेट्रो के लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक और इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक मेट्रो प्रोजेक्ट के विस्तार का भी शिलान्यास हुआ है.

‘मोदी आपकी गारंटी लेता है’

पीएम मोदी ने जवाहरलाल स्टेडियम में कहा कि पीएम स्वनिधि महोत्सव उन लोगों को समर्पित है, जिनके बिना हम अपने दैनिक जीवन की कल्पना नहीं कर सकते और COVID के समय में, हर किसी को एहसास हुआ कि रेहड़ी-पटरी वालों की ताकत क्या होती है. आपका ये सेवक गरीबी से निकलकर यहां पहुंचा है, मैं गरीबी को जी करके यहां आया हूं. इसलिए जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी ने पूछा भी है और पूजा भी है. अगर आपके पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं तो चिंता मत कीजिए. मोदी आपकी गारंटी लेता है.

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि रेहड़ी-पटरी वाले साथियों के ठेले, दुकान भले छोटे हों, लेकिन इनके सपने बड़े होते हैं. पहले की सरकारों ने इन साथियों की सुध तक नहीं ली, इनको अपमान सहना पड़ता था, ठोकरें खाने के लिए मजबूर होना पड़ता था. फुटपाथ पर सामान बेचते हुए पैसों की जरूरत पड़ जाती थी, तो मजबूरी में महंगे ब्याज पर पैसा लेना पड़ता था. बैंक से इनको लोन ही नहीं मिलता था.

2 नए मेट्रो कॉरिडोर का शिलान्यास

पीएम मोदी ने आज जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर की आधारशिला रखी. बता दें कि ये कॉरिडोर दिल्‍ली के लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक स्थित है. जानकारी दें कि इसके बनने से लाखों लोगों को काफी सहुलियत होगी. आम तौर पर प्रतिदिन दिल्ली मेट्रो से 65 से 70 लाख यात्री सफर करते हैं.

यह भी पढ़ें: Ayodhya: अयोध्या पहुंचे CM योगी, रामलला के दर्शन किए, करोड़ों की परियोजनाओं की देंगे सौगात

Latest News

Aaj Ka Rashifal: शनि देव की कृपा से इन 3 राशियों का खुलेगा किस्मत का ताला, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This