बंगाल में बोले PM मोदी- विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मैं 24/7 के फार्मूले पर कर रहा हूं काम

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Narendra Modi West Bengal Jalpaiguri Speech: पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के मतदान से पहले धुंआधार प्रचार करने में जुटे हैं. इस बीच रविवार को पीएम मोदी बिहार के नवादा में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद बंगाल के जलपाईगुड़ी में रैली को संबोधित करने पहुंचे. यहां वे तुफान प्रभावितों से भी मिलेंगे. बता दें कि बंगाल में पिछले सप्ताह तूफान आया था जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी.

बता दें कि पीएम मोदी 3 दिन में दूसरी बार बंगाल के दौरे पर पहुंचे हैं. इससे पहले उन्होंने कूच बिहार में रैली को संबोधित किया था. पीएम ने जलपाईगुड़ी में अपने संबोधन की शुरुआत तूफान पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट कर की. उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपनों को खोया उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. आज पूरे बंगाल में चारों ओर एक ही गूंज सुनाई दे रही है फिर एक बार मोदी सरकार.

 

पीएम मोदी ने बंगाल की टीएमसी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि टीएमसी, वाम दल और कांग्रेस ‘एक ही चाटे बट्टे के साथी हैं. अपनी पार्टियों में भ्रष्ट लोगों को बचाने के लिए, इन तीनों ने INDI गठबंधन बनाया है. मैं कहता हूं ‘भ्रष्टाचार मिटाओ’, जबकि वे कहते हैं ‘भ्रष्टाचारी बचाओ’. विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मेरा हर पल, हर क्षण देश के लिए है इसलिए 24/7 मैं 2047 के लिए कार्य कर रहा हूं.”

 

पीएम ने आगे कहा कि देश माताओं-बहनों पर (संदेशखाली में) अत्याचार के बारे में जानता है. देश ने देखा. यहां हर चीज में कोर्ट को ही दखल देना पड़ता है. यहां टीएमसी सिंडिकेट का शासन है. मैं आपको गारंटी देता हूं कि 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों के खिलाफ और तेज कार्रवाई होगी. TMC चाहती है कि उसके भ्रष्टाचारी नेताओं को आतंक का खुला लाइसेंस मिले, इसलिए जब केंद्र की जांच एजेंसियां आती है तो TMC उन पर हमले करती है, और लोगों से करवाती है. TMC कानून और संविधान को कुचलने वाली पार्टी है.

 

इस दौरान पीएम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. पीएम ने कहा कि ‘कल कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने कहा कि मोदी दूसरे राज्यों में कश्मीर की बात क्यों करते हैं’? उनके लिए कश्मीर कुछ नहीं है लेकिन 140 करोड़ भारतीयों के लिए कश्मीर मां भारती के मस्तक के समान हैं. कश्मीर के देश के हर राज्य के वीर जवानों ने जीवन समर्पित किया है. पीएम ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंगाली थे लेकिन उन्होंने कश्मीर के लिए अपनी जिंदगी दावं पर लगाई.

Latest News

Shardiya Navratri 2025 3rd Day: नवरात्रि के तीसरे दिन ऐसे करें मां चंद्रघंटा की आराधना, जानिए पूजा विधि

Shardiya Navratri 2025 3rd Day: भगवती के उपासना का महापर्व नवरात्रि (Shardiya Navratri 2025 3rd Day) का समय चल...

More Articles Like This