टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन श्रीनिवासन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, ‘रण उत्सव 2025’ कॉफी टेबल बुक किए भेंट

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Prime Minister Narendra Modi: टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान वेणु श्रीनिवासन ने पीएम मोदी को ‘रण उत्सव 2025’ कॉफी टेबल बुक भेंट की. वहीं पीएम मोदी ने इस मुलाकात की कुछ तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर री-पोस्ट किया. साथ ही उन्‍होंने कच्‍छ की खूबसूरती को दर्शाने और मोटरसाइकिल चालकों को वहां जाने के लिए प्रोत्‍साहित करने के उनके प्रयासों की सराहना भी की.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर श्रीनिवासन की तस्वीर री-पोस्ट करते हुए लिखा के “मुझे वेणु श्रीनिवासन और सुदर्शन वेणु से मिलकर बहुत खुशी हुई. मैं कच्छ की खूबसूरती को दर्शाने और मोटरसाइकिल सवारों को वहां जाने के लिए प्रोत्साहित करने के उनके प्रयास की सराहना करता हूं.”

पीएम मोदी से मिलना सम्‍मान की बात

वहीं, इससे पहले टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन ने ‘एक्स’ पर लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात थी. उन्‍होंने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी को टीवीएसएम एक्स ‘रण उत्सव 2025’ कॉफी टेबल बुक भेंट की.

श्रीनिवासन ने बताया कि टीवीएस मोटर कंपनी ने गुजरात पर्यटन के साथ रण उत्सव को लेकर साझेदारी की. फरवरी 2025 में इसका आयोजन किया है. इसमें टूरिस्ट्स ने शानदार मोटरसाइकिल सवारी का आनंद उठाया, जिसमें कच्छ की संस्कृति, परिदृश्य और विरासत को प्रदर्शित किया गया. ये पीएम मोदी की कच्छ को युवाओं के बीच पर्यटन स्थल के रूप में लोकप्रिय बनाने की सोच से प्रेरित था.

जीवनभर के लिए हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

उन्‍होंने आगे कहा कि “यह कॉफी टेबल बुक कच्छ की समृद्ध विरासत और मनमोहक स्थलों को दर्शाती है. ‘सारी मुजाफिरी’ थीम पर आधारित इस बुक में रण ऑफ कच्छ क्षेत्र के प्रमुख स्थलों और स्थलों को सुबह से शाम तक दर्शाया गया है, जो देखने में बेहद खूबसूरत हैं. श्रीनिवासन ने कहा कि हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि कच्छ मोटरसाइकिल सवारों के लिए एक बेहतरीन जगह है. आइए, वहां बाइक चलाएं, आप जीवन भर के लिए मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.”

इसे भी पढें:-जापान में अपर हाउस की 124 सीटों के लिए मतदान जारी, प्रधानमंत्री इशिबा की कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा

Latest News

बाबा विश्वनाथ का होगा विशेष श्रृंगार, गौरी शंकर स्वरूप में देंगे दर्शन

Varanasi: श्रावण मास में भक्तों के लिए सोमवार का विशेष महत्व है। बाबा विश्वनाथ का द्वितीय सोमवार को गौरी-शंकर...

More Articles Like This