‘ऑपरेशन सिंदूर’के बाद माहौल को बिगाड़ने की कोशिश, पंजाब में हाई अलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी!

Must Read

Punjab: हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की कुछ एजेंसियां पंजाब के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं. इस खतरे को देखते हुए राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इस खतरे को देखते हुए पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. यह खुलासा DGP गौरव यादव ने किया है.

बॉर्डर इलाकों में 7 अतिरिक्त BSF कंपनियां तैनात

DGP ने बताया कि सीमा पार गतिविधियों पर नज़र रखते हुए बॉर्डर इलाकों में 7 अतिरिक्त BSF (सीमा सुरक्षा बल) कंपनियां तैनात की गई हैं. वहीं राज्य के अलग-अलग जिलों में 50 कंपनियां लगाई गई हैं, ताकि आंतरिक सुरक्षा मजबूत रहे. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती और आंतरिक सुरक्षा को मिलाकर ही पंजाब विरोधी साज़िशों का मुकाबला किया जा सकता है.

हेल्पलाइन नंबर 1800-330-1100 जारी

राज्य सरकार ने लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए नया हेल्पलाइन नंबर 1800-330-1100 जारी किया है, जिसे 112 से भी जोड़ा गया है. शिकायतकर्ता का नाम और विवरण पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा. गौरव यादव ने स्पष्ट किया कि हम हर विदेशी साज़िश और उकसावे का डटकर जवाब देंगे. पंजाब की जनता हमारी सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में तकनीकी निगरानी, गश्त तेज करने और पुलिस-जनता जोड़ कार्यक्रमों के जरिए राज्य का माहौल शांत और सुरक्षित रखा जाएगा.

BSF किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढांचों पर हमले के बाद पंजाब में एहतियाती कदम उठाते हुए BSF किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है. पंजाब की सीमा पाकिस्तान के साथ 553 KM लंबी है, जिसकी सुरक्षा BSF द्वारा की जाती है. भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई कार्रवाई के मद्देनजर BSF सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

इसे भी पढ़ें. ट्रंप का टैरिफ उनके लिए ही बना बड़ा संकट, अमेरिका में किसान कर रहें संघर्ष, नहीं बिक रहीं मक्का-सोयाबीन

Latest News

’10 लाख सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिली सैलरी’, सबसे लंबा शटडाउन खत्म…

US Shutdown : वर्तमान में अमेरिका में चल रहा शटडाउन खत्म हो गया है. बता दें कि अमेरिकी इतिहास...

More Articles Like This