Rahul Gandhi: पाकिस्तानी गोलीबारी के पीड़ित परिवारों से मिले राहुल गांधी, दिलाया हर संभव मदद का भरोसा

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rahul Gandhi Poonch Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तानी गोलीबारी से प्रभावित लोगों से मिलने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे. गांधी ने पीड़ित परिजनों को आश्वस्त किया कि इस मुश्किल समय में वो उनके साथ हैं. स्कूली बच्चों से भी राहुल मिले और हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वो उनसे बहुत प्यार करते हैं.

बड़े पैमाने पर संसाधनों को पहुंचा नुकसान

राहुल गांधी ने कहा कि यह बहुत बड़ी त्रासदी है. इसमें कई लोग मारे गए. बड़े पैमाने पर संसाधनों को भी नुकसान पहुंचा है. हमने लोगों से मुलाकात की. उनका दुख-दर्द जाना. हमने लोगों की समस्या को समझने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान लोगों ने मुझे अपनी कुछ समस्याएं बताईं और मुझसे आग्रह किया कि इसे मैं राष्ट्रीय स्तर पर उठाऊं. मैं निश्चित तौर पर इसे राष्ट्रीय स्तर पर उठाऊंगा और मेरी कोशिश रहेगी कि इन लोगों की समस्या का समाधान किया जाए.

मैं आप लोगों से बहुत प्यार करता हूं

राहुल गांधी ने पुंछ में स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की. उनसे कहा,” आप लोग घबराइए मत. इस मुश्किल वक्त में मैं आपके साथ खड़ा हूं. मैं आप लोगों से बहुत प्यार करता हूं. आप लोगों को टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.” कांग्रेस नेता ने स्कूली बच्चों से कहा कि आप लोग इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकलने के लिए मन लगाकर पढ़ें और खूब दोस्त बनाएं. मैं आप सभी लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि एक दिन सब ठीक हो जाएगा.

गोलीबारी में क्षतिग्रस्त हुए धार्मिक स्थलों का किया दौरा

पुंछ में, उन्होंने 12 वर्षीय जुड़वा भाई-बहनों, जोया और जैन के माता-पिता से मुलाकात की। दोनों बच्चों की पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में जान चली गई थी. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य “पाकिस्तानी आक्रमण के पीड़ितों के साथ खड़ा होना” और चल रही शत्रुता की मानवीय कीमत को उजागर करना था. इसके अलावा, राहुल गांधी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में क्षतिग्रस्त हुए धार्मिक स्थलों का भी दौरा किया और लोगों से बातचीत की. बता दें कि राहुल गांधी की पहलगाम हमले के बाद यह दूसरी जम्मू यात्रा थी. इससे पहले वह 25 अप्रैल को जम्मू यात्रा पर गए थे, जहां उन्होंने कई राजनीतिक हस्तियों से मुलाकात की थी और उनसे मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी जुटाई थी.

ये भी पढ़ें- ‘वह पढ़ाई नहीं करते हैं और उनमें सीखने की आदत नहीं है’, बावनकुले ने राहुल गांधी पर कसा तंज

Latest News

अफगानिस्तान में भूकंप से कांपी धरती, लोगों में फैली दहशत

काबुलः शनिवार को अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. झटके महसूस होते ही लोगों में अफरा-तफरी के...

More Articles Like This