Rajasthan CM Oath Ceremony: शपथ ग्रहण से पहले Bhajanlal Sharma के पिता समेत इन नेताओं ने क्या कहा?

Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rajasthan CM Bhajan lal Oath Ceremony: राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में भजन लाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) आज जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर सीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं, दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा भी उप मुख्यमंत्री मंत्री पद की शपथ लेंगे.

आपको बता दें कि मनोनीत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सांगानेर से विधायक चुने गये. इसके बाद वह पहली बार विधानसभा पहुंचे. आइए आपको बताते हैं शपथ ग्रहण से पहले भजन लाल शर्मा के पिता, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने क्या कुछ कहा…

भजन लाल शर्मा के पिता ने कहा
राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा ने कहा, “ये सब भगवान की लीला है. उनको राजनीति में आए हुए बहुत दिन हो गए हैं… वे सरपंच रह चुकें हैं, जिला अध्यक्ष और 4 बार प्रदेश महामंत्री भी रहे हैं।”

माता-पिता का लिया आशीर्वाद
आपको बता दें कि राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल ने आज शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने माता- पिता का आशीर्वाद लिया. पहले धुले उनके चरण, फिर पुष्प माला पहना.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “आज राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार बन रही है। इस अवसर पर मैं मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं…”

एमपी सीएम ने कहा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “राजस्थान सरकार का आज गठन होने जा रहा है…नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान के विकास की नई इबारत लिखेंगे…विकास से जनता के लिए नए-नए आयाम गढ़े जाएंगे…मैं भजनलाल शर्मा को बधाई देता हूं।”

प्रेम चंद बैरवा ने कहा
राजस्थान के मनोनीत उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा, “मुझे न तो कभी टिकट की उम्मीद थी और न ही इस पद की। पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा। पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस के शासन में राजस्थान पिछड़ गया है… चुनाव से पहले इन लोगों ने जनता…

Latest News

11 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version