Rajasthan News: झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 3 बच्चों की मौत, 10 से ज्यादा बच्चे घायल

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है. एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से अब तक 3 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 10 से अधिक बच्चे घायल हैं. झालावाड़ जिले के मनोहरथाना इलाके के पिपलोदी गांव में शुक्रवार को यह हादसा हुआ.

स्कूल खुलने के बाद पढ़ाई कर रहे थे बच्चे

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, स्कूल खुलने के बाद बच्चे अपनी पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान अचानक से स्कूल की छत बच्चों पर गिर गई. इससे स्कूल में चीख-पुकार मच गई. बच्‍चों को बचाने के लिए ग्रामीण लोग दौड़े और कई बच्‍चों को मलबे से बाहर निकाला. पुलिस प्रशासन को भी इस घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है. बच्चों को बचाने के लिए ग्रामीण जद्दोजहद करते नजर आए. तस्वीरों में स्थानीय लोगों को हाथों से मलबा हटाते हुए देखा गया. इसके बाद मशीन के जरिए मलबे को हटाकर बच्चों को निकाला जा रहा है. अब तक 3 बच्चों की मौत होने की सूचना है, जबकि 10 से अधिक बच्चे घायल हैं. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शिक्षा मंत्री मदन लाल दिलावर ने जताया दुख

शिक्षा मंत्री मदन लाल दिलावर ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से बात की और तुरंत मौके पर पहुंचने के लिए कहा. शिक्षा मंत्री ने घायल बच्चों का इलाज सरकारी खर्चे पर कराने के भी निर्देश दिए हैं. मदन लाल दिलावर ने कहा कि पिपलोदी गांव में दुखद घटना के बारे में जानकारी मिली है. उन्होंने पुष्टि की कि 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हुई है. कुछ बच्चे घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी.

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घटना (Rajasthan News) पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है. मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं.”

ये भी पढ़ें- PM Modi ने रचा इतिहास, इस मामले में Indira Gandhi को दी मात

More Articles Like This

Exit mobile version