राजस्थान में SI भर्ती पेपर लीक मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत का PSO गिरफ्तार, बेटे के लिए खरीदा था पेपर

Rajasthan: राजस्थान में एसआई भर्ती पेपर 2021 लीक मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के करीबी पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) राजकुमार यादव और उसके बेटे भरत यादव को गिरफ्तार किया गया है. राजस्थान एसओजी ने पेपर लीक से जुड़े एक मामले में देर रात यह कार्रवाई की है. दोनों से पूछताछ चल रही है. वहीं, मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, किसी भी व्यक्ति की अपराध में कोई संलिप्तता हो तो कानून अपना काम करे.

कुणाल पांड्या को अच्छे दाम पर मोल भव कर पेपर खरीदा था

बताया जा रहा है कि हेडकांस्टेबल राजकुमार यादव ने कुणाल पांड्या को अच्छे दाम पर मोल भव कर पेपर खरीदा था. पिछले दिनों ही एसओजी ने कुणाल पंड्या को गिरफ्तार किया था. जब पूछताछ की गई तो राजकुमार यादव का नाम सामने आया था. जानकारों की माने तो राजकुमार यादव ने बेटे के लिए सब इंस्पेक्टर का पेपर खरीदा था. राजकुमार यादव का बेटा भरत यादव भर्ती एग्जाम में पास हो गया था. इसके बाद फिजिकल में फेल हो गया.

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात शेयर की

अब तक 50 से अधिक गिरफ्तार किए गए हैं. इस मामले में विशेष जांच दल और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप जांच कर रही हैं. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात शेयर की है. उन्होंने कहा कि, मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि, मेरी सुरक्षा में तैनात जयपुर पुलिस लाइन के एक हेड कांस्टेबल एवं उनके पुत्र को SOG ने हिरासत में लिया है. किसी भी व्यक्ति की अपराध में कोई संलिप्तता हो तो कानून अपना काम करे. मुझे आशा है कि SOG बिना किसी दबाव के इस मामले की जांच कर एक तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचेगी.

Latest News

पूजा करते समय आसन का प्रयोग करना क्यों होता है आवश्यक? जानिए धार्मिक महत्व

Puja Path Niyam : हमारे हिंदू धर्म में पूजा-पाठ करने के कई नियम बताए गए हैं, बता दें कि अगर...

More Articles Like This

Exit mobile version