Maharashtra Local Body Election Result: महाराष्ट्र नगर पंचायत व नगर परिषद चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि नतीजों से यह साफ हो गया कि जनता सुशासन और विकास की राजनीति के साथ मजबूती से खड़ी है.
राजनाथ सिंह ने जताई खुशी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश के लोकल बॉडी चुनावों के नतीजों से पता चलता है कि भारत की जनता सुशासन और विकास की राजनीति के साथ मजबूती से खड़ी है, जो भाजपा की पहचान है. उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी की लीडरशिप पर पूरा भरोसा है. मैं महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश के लोगों को उनके समर्थन के लिए और पार्टी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद देता हूं.”
पीएम मोदी ने जनता का जताया आभार Maharashtra Local Body Election Result
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि महाराष्ट्र विकास के साथ मजबूती से खड़ा है. नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में भाजपा और महायुति को आशीर्वाद देने के लिए महाराष्ट्र की जनता का आभारी हूं. यह जन-केंद्रित विकास के हमारे दृष्टिकोण में विश्वास को दर्शाता है. हम राज्यभर के प्रत्येक नागरिक की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नई ऊर्जा के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मैं भाजपा और महायुति कार्यकर्ताओं की जमीनी स्तर पर की गई कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं.
जेपी नड्डा ने भाजपा और एनडीए के कार्यकर्ताओं को दी बधाई
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘एक्स’ पर लिखा कि महाराष्ट्र में नगर पंचायत और नगर परिषद के चुनाव में महायुति की ऐतिहासिक विजय के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एनडीए के सदस्यों व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि महायुति की यह प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जनता का अटूट समर्थन दर्शाती है.
देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया को किया संबोधित
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों में भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन को ऐतिहासिक जनादेश बताया है. चुनाव परिणाम सामने आने के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे सीएम फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों के 20 से 25 वर्षों के इतिहास में यह जीत अभूतपूर्व है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव में महायुति के प्रचंड जीत पर पीएम मोदी ने जताया जनता का आभार

