अडानी समूह का नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIAL) 25 दिसंबर से आम यात्रियों के लिए शुरू होने जा रहा है. एयरपोर्ट खुलते ही यात्रियों को हाई-स्पीड फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध होगी. कंपनी ने यहां एक विशेष ‘डिजिटल-फर्स्ट’ सिस्टम लागू किया है, जिससे यात्रियों का सफर और भी आसान और हाई-टेक बन जाएगा. जानकारी के अनुसार, जैसे ही यात्री एयरपोर्ट के फ्री वाई-फाई से जुड़ेंगे, उन्हें ‘अडानी वन ऐप’ के माध्यम से रियल-टाइम अपडेट प्राप्त होंगे. नेटवर्क सुविधाओं के लिए BSNL के साथ अडानी समूह ने साझेदारी की है.
वर्चुअल असिस्टेंट की तरह काम करेगा अडानी वन ऐप
‘अडानी वन ऐप’ (Adani One App) यात्रियों के लिए वर्चुअल असिस्टेंट की तरह काम करेगा. यह ऐप फ्लाइट स्टेटस, बोर्डिंग गेट की जानकारी, शेड्यूल और अन्य जरूरी मैसेज सीधे मोबाइल पर भेजेगा. इसका उद्देश्य यात्रियों को बार-बार पूछताछ काउंटर या डिस्प्ले बोर्ड के चक्कर लगाने से बचाना है. इसके अलावा, ऐप पर खाने-पीने की दुकानों, शॉपिंग स्टोर्स और लाउंज की जानकारी भी उपलब्ध होगी, जिससे यात्री अपना समय आसानी से और बेहतर तरीके से प्लान कर सकें.
हाई-स्पीड इंटरनेट की गारंटी
एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि नेटवर्क को इस तरह डिजाइन किया गया है कि भीड़-भाड़ के समय भी इंटरनेट की स्पीड कम न हो. यात्री एयरपोर्ट पर आसानी से मैसेजिंग, डिजिटल पेमेंट, कैब बुकिंग, वीडियो कॉल और वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे. कनेक्टिविटी को और मजबूत बनाने के लिए एयरपोर्ट ने सरकारी कंपनी BSNL के साथ साझेदारी की है, ताकि सभी यात्रियों को तेज़ और भरोसेमंद इंटरनेट सेवा मिल सके.
BSNL के साथ Adani Group की साझेदारी
- यह ‘मेड इन इंडिया’ पहल का हिस्सा है, जिसमें BSNL की स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल होगा.
- BSNL यहां अपना 4G नेटवर्क दे रहा है, जो 5G के लिए भी तैयार है.
- यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ को वॉइस कॉल और डेटा की सुविधा BSNL के जरिए मिलेगी.
दो करोड़ यात्रियों के लिए होगा तैयार
नवी मुंबई एयरपोर्ट का पहला चरण 19,650 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है. शुरुआत में यहां से सीमित उड़ानें चलेंगी, जिन्हें बाद में बढ़ाया जाएगा. पहले चरण में यह एयरपोर्ट सालाना 2 करोड़ यात्रियों को संभाल सकेगा. भविष्य में इसे 9 करोड़ यात्रियों की क्षमता तक बढ़ाने की योजना है, जिससे मुंबई के मौजूदा एयरपोर्ट पर भीड़ का दबाव कम होगा. 25 दिसंबर को उद्घाटन से पहले सभी डिजिटल सेवाओं की टेस्टिंग की जा रही है.

