ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाक को दिया तगड़ा मैसेज, कहा- ‘भारत की जीत अपवाद नही, आदत…’

Must Read

Rajnath Singh : भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दुनिया को यह संदेश दिया है कि हमारा प्रतिकार कितना मजबूत हो सकता है. कुछ दिन पहले ही रक्षामंत्री ने यह जानकारी दी. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि जिस समन्वय और साहस के साथ हमारी टीम ने काम किया, उसने साबित कर दिया कि जीत अब हमारे लिए कोई अपवाद नहीं बल्कि आदत बन चुकी है. यह आदत हमें हमेशा बनाए रखनी होगी.

भारतवासियों की सबसे बड़ी खासियत

इस मामले को लेकर उन्‍होंने कहा कि आजादी के बाद से ही भारत को अपने पड़ोसियों के मामले में भाग्यशाली परिस्थितियां नहीं मिलीं और आगे चलकर एक से बढ़कर एक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन भारतवासियों की सबसे बड़ी खासियत है कि उन्‍होंने इसे भाग्य मानकर स्वीकार नहीं किया, बल्कि कड़ी मेहनत और संकल्प के साथ डटकर सामना किया.

भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर

जानकारी देते हुए बता दें कि भारतीय सुरक्षाबलों ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. इसके साथ ही भारतीय सेनाओं ने दुश्‍मनों को करारा जवाब देते हुए बेहतरीन रणनीति, साहस और समन्वय का प्रदर्शन किया. इस ऑपरेशन से यह साबित होता है कि भारत का प्रतिकार त्वरित होने के साथ सशक्त भी है कि दुश्मन को स्पष्ट संदेश जाए कि भारत की जीत अब अपवाद नहीं, बल्कि उसकी आदत बन चुकी है.

भारत ने तोड़ा पाकिस्‍तान से रिश्‍ता

जानकारी के मुताबिक, 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यटकों की हत्‍या कर दी गई थी. बता दें कि इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्‍तान से पूर्ण रूप से सभी रिश्‍ते खत्‍म कर दिए थे. इतना ही नही बल्कि पाकिस्‍तान जाने वाली सिंधु नदी के पानी को भी रोक दिया था और इसके साथ ही भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में आतंकी घटना का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था.

इसे भी पढ़ें :- ट्रंप की अक्ल आएगी ठिकानें, भारत पर लगे टैरिफ को घटा सकता है अमेरिका

Latest News

मशहूर सिंगर Brett James की विमान हादसे में मौत,सदमे में पूरी इंडस्ट्री,फैंस अभी भी हैरान!

United States: मशहूर सिंगर ब्रेट जेम्स की एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई है. महज 57 साल की...

More Articles Like This