ट्रंप की अक्ल आएगी ठिकानें, भारत पर लगे टैरिफ को घटा सकता है अमेरिका

Must Read

India-US: वर्तमान समय में टैरिफ की वजह से भारत और अमेरिका के बीच दूरी बढ़ गई है. इसी कड़ी में देश के लिए एक गुड न्यूज आई है. इस मामले को लेकर सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि अमेरिका जल्द ही भारतीय वस्तुओं पर से 25 प्रतिशत पेनल्टी टैरिफ हटा सकता है. इसके साथ ही भारत का रेसिप्रोकल टैरिफ भी घट सकता है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य आर्थिक सलाहकार नागेश्वरन का कहना है कि कुछ राजनीतिक परिस्थितियों के कारण 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लागू हुआ था, लेकिन पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम को देखते हुए मेरा अनुमान है कि पेनल्ट टैरिफ 30 नवंबर से आगे नहीं रहेगा.” फिलहाल उन्‍होंने कहा कि इसे लेकर मेरे पास कोई सबूत तो नही है लेकिन दोनों देश तनाव कम करने का रास्ता तलाश रहे हैं.

क्‍या भारत पर ककम होगा टैरिफ

जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि पहले भारत पर अमेरिका ने 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था और फिर रूस से तेल खरीदने को लेकर 25 प्रतिशत टैरिफ और लग गया. ऐसे में वर्तमान समय में भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगा. इस दौरान अगर 25 प्रतिशत पेनल्टी टैरिफ कम होता है तो फिर सिर्फ 25 प्रतिशत टैरिफ रह जाएगा. इसके साथ ही अगर रेसिप्रोकल टैरिफ को भी कुछ घटाया गया तो यह 10 से 15 प्रतिशत ही रह जाएगा. हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

दोनों देशों के बीच चल रही बातचीत

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दोनों देशों के बीच टैरिफ के साथ-साथ ट्रेड डील पर भी बात नहीं बन सकी थी, लेकिन एक बार फिर से बात शुरू हो चुकी है. हाल ही में अमेरिकी प्रतिनिधियों ने भारत का दौरा किया था और इसमें ट्रेड को लेकर बातचीत हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों के बीच सब कुछ सकारात्मक बताया जा रहा है. ऐसे में उम्‍मीद जताई जा रही है कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते और टैरिफ पर बात बन सकती है.

इसे भी पढ़ें :- इस इंजीनियर ने बनाई ताजमहल के साथ कई इमारतें, जो भारतीय डिजाइनों का अनोखा…

Latest News

04 November 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This