Raksha Bandhan: आज देशभर में भाई-बहन के रिश्ते को सेलिब्रेट किया जा रहा है. रक्षाबंधन के मौके पर आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, हर कोई अपने भाई को राखी बांध रहा है. रक्षाबंधन पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति उन्हें याद कर इमोशनल हो गई.
‘कभी लगता है जैसे तुम कभी गए ही नहीं‘
श्वेता ने कैप्शन में लिखा, ‘कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे तुम कभी गए ही नहीं. कि तुम अब भी यहीं हो, बस पर्दे के उस पार चुपचाप देख रहे हो. और फिर अगले ही पल दर्द महसूस होने लगता है. क्या मैं तुम्हें सचमुच फिर कभी नहीं देख पाऊंगी? क्या तुम्हारी हंसी बस एक प्रतिध्वनि बनकर रह जाएगी? तुम्हारी आवाज, एक धुंधली याद जिसे मैं समझ नहीं पा रहा हूं?’
‘तुम्हें खोने का दर्द इतना गहरा…‘
श्वेता ने आगे लिखा- ‘तुम्हें खोने का दर्द इतना गहरा, इतना कच्चा है कि उसके आगे शब्द सिकुड़ जाते हैं. ये मेरे अंदर चुपचाप रहता है, इतना पवित्र कि जोर से बयां नहीं किया जा सकता, इतना विशाल कि उसे समेटा नहीं जा सकता. और हर गुजरते दिन के साथ ये गहरा होता जाता है, कड़वाहट से नहीं, बल्कि सफाई से, ये बताते हुए कि ये मैटेरियल वर्ल्ड कितना टेम्परेरी है, हमारे मोह कितने नाज़ुक हैं और कैसे सिर्फ ईश्वर ही शरण देता है. मुझे पता है हम फिर मिलेंगे, भाई.’
‘अपने दिल में तुम्हारी कलाई पर राखी बांध रही हूं…‘
हालांकि, श्वेता का दृढ़ विश्वास है कि वह सुशांत से फिर मिलेंगी, “दूसरी तरफ, कहानियों से परे, समय से परे, जहां आत्माएं एक-दूसरे को नामों से नहीं, बल्कि प्रेम की मौन भाषा से पहचानती हैं. तब तक, मैं यहीं रहूंगी, अपने दिल में तुम्हारी कलाई पर राखी बांधूंगी, और प्रार्थना करूंगी कि तुम जहां भी हो, खुशी, शांति और प्रकाश से लिपटे रहो.”
इसे भी पढ़ें:-UP: प्रदेश की हालत बिगाड़ दी सपा की “एबीसीडी” ने, OP राजभर का अखिलेश पर पलटवार