Ram Mandir: राम मंदिर परिसर में दिव्यांगों को नहीं होगी परेशानी, जानिए क्या है व्यवस्था

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं राम मंदिर श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होने को है. नव निर्मित मंदिर को सजाने का काम चल रहा है. प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर देश भर के तमाम अतिथियों को निमंत्रण भेजा गया है. ऐसे में उन लोगों के लिए खास इंतजाम किया जा रहा है जो श्रद्धालु बुजुर्ग और दिव्यांग हैं. इस खास अवसर पर आमंत्रित बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं को भव्य परिसर में ज्यादा पैदल चलने की जरूरत नहीं होगी. जानकारी के अनुसार मंदिर निर्माण ट्रस्ट उनके लिए ई-वाहनों का संचालन कराएगा.

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: ननिहाल के भात से अयोध्या में होगा भंडारा, छत्तीसगढ़ से “विष्णुदेव” भेजेंगे चावल

बुजुर्गों को नहीं चलना पड़ेगा पैदल

जानकारी दें कि मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने इस बाबत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट राम जन्मभूमि पर आने वाले बुजुर्ग आगंतुकों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी. वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगो को परिसर में ज्यादा पैदल चलने की जरुरत नहीं होगी. उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ-साथ बीमार लोगों के लिए भी ई-वाहनों का संचालन किया जाएगा. जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में ट्रस्ट दर्जनों छोटे ई-वाहन खरीदेगा. बता दें कि ई-वाहन 12 यात्रियों की क्षमता वाले बैटरी चालित ‘गोल्फ कार्ट’ होंगे.

कैसे उठा पाएंगे सेवा का लाभ

मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी ने कहा कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए वरिष्ठ नागरिक राम मंदिर के प्रवेश द्वार के स्वागत कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं. जो लोग इस सुविधा का लाभ लेेंगे उन्हें ई-वाहनों में बैठाकर गर्भगृह के निकटतम बिंदु तक ले जाया जाएगा और उसी गाड़ी में वापस लाया जाएगा. जानकारी दें कि यव व्यवस्था उनके लिए होगी जो 25-30 मीटर तो चल सकते हैं, लेकिन 600 मीटर की दूरी तय नहीं कर सकते. वहीं, इस बात की जानकारी है कि ट्रस्ट श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराएगा.

Latest News

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड, CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले तकनीकी सहायता घोटाले के मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहराना को...

More Articles Like This

Exit mobile version