Ayodhya Ram Mandir: भगवान श्रीराम के आराध्य बाबा केदार को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र, धाम में होगा भव्य समारोह

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए तेजी से तैयारियां की जा रही हैं. इसमें शामिल होने के लिए विशेष आमंत्रण दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में भगवान श्रीराम के आराध्य भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक भगवान केदारनाथ को 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पत्र मिला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाबा केदार के धाम केदारनाथ में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पत्र और अयोध्या से आए पूजित अक्षत केदारनाथ धाम में मौजूद स्वामी ललित महाराज ने ग्रहण किए.

ITBP और पुलिस के जवानों को भी किया आमंत्रित
इस दौरान ITBP और पुलिस के जवानों को भी आमंत्रित किया गया है. वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ऊखीमठ खंड संघ चालक दलवीर सिंह पुजारी ने बताया कि शुभ कार्य में सर्वप्रथम आराध्य देवी-देवताओं को आमंत्रित किया जाता है. इसी परंपरा के तहत अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भगवान केदारनाथ को भी आमंत्रित किया गया है.

उन्होंने आगे बताया, शीतकाल में माइनस तापमान में केदारनाथ में मौजूद संत स्वामी ललित महाराज ने बाबा केदार के नाम का निमंत्रणपत्र मंदिर परिसर में ग्रहण करते हुए भगवान को भेंट किया. वहीं स्वामी ललित महाराज ने कहा, सदियों के लंबे इंतजार के बाद भगवान श्रीराम अपने मूल मंदिर में विराजमान हो रहे हैं. 11,750 की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम में भी भगवान श्रीरामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भव्यक समारोह मनाया जाएगा. इस दौरान आश्रम में विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही दीपोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा.

ये भी पढ़े: Ayodhya News: देश की सबसे बड़ी फ्लोटिंग स्क्रीन पर दिखेगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का नजारा, इस घाट पर लगाने की तैयारी

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version