Ram Mandir: महाकाल का आशीर्वाद लेकर अयोध्या रवाना हुए उज्जैन के साधु-संत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

उज्जैनः अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशवासी प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन होते हुए उत्साहित हैं. इसी कड़ी में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने के लिए शुक्रवार की सुबह साधु-संतों का एक दल उज्जैन से उत्साह के बीच अयोध्या के लिए रवाना हुआ. रवानगी से पहले संतों ने बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन, अभिषेक कर उनका आशीर्वाद लिया.संतों के अनुसार, लगभग 550 वर्षों के बाद यह सुख अवसर आया है, जब भगवान श्री राम लला मंदिर में विराजमान होंगे.

साधु-संतों ने गर्भ गृह में बाबा महाकाल का किया पूजन-अर्चन
शुक्रवार की सुबह विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां आगे ढोल और उसके पीछे साधु-संत मंदिर के गर्भ गृह में भगवान का पूजन-अर्चन करने जा रहे थे. साधु-संतों ने गर्भ गृह में बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन और अभिषेक किया. फिर नंदी हॉल में बैठकर न सिर्फ ध्यान लगाया, बल्कि अयोध्या जाने के पहले भगवान महाकाल का आशीर्वाद भी लिया.

श्री महाकालेश्वर मंदिर की जनसंपर्क प्रभारी गोरी जोशी ने बताया
श्री महाकालेश्वर मंदिर की जनसंपर्क प्रभारी गोरी जोशी ने बताया कि आज सुबह वाल्मिकी धाम के पीठाधीश्वर उमेशनाथ महाराज महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत विनीत गिरी, महामंडलेश्वर अतुलेशानंद सरस्वती (आचार्य शेखर), भर्तृहरि गुफा के पीर महंत रामनाथ महाराज, ज्ञानेश्वर महाराज और अन्य साधु-संत बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे थे.

उन्होंने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में उन्होंने भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन किया और उसके बाद अयोध्या के लिए रवाना हो गए. इस दौरान साधु-संतों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया. भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद सभी साधु-संत ई कार्ट में बैठकर महाकाल लोक पहुंचे. उसके बाद वे यहां से अपनी गाड़ियों से अयोध्या के लिए रवाना हुए.

Latest News

मानसून सत्र: CM योगी ने विधानभवन के प्रवेश द्वार के गुंबद का किया लोकार्पण, बुलाई गई सर्वदलीय बैठक

लखनऊः सोमवार से उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है. इसको लेकर राजधानी लखनऊ में...

More Articles Like This

Exit mobile version