RJD candidate Shweta Suman : बिहार में चुनाव को लेकर महागठबंधन को तगड़ा झटका लगा है. जानकारी देते हुए बता दें कि वोटिंग से पहले ही लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने कैमूर जिले की मोहनीया विधानसभा सीट गवां दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनीया सीट की आरजेडी प्रत्याशी श्वेता सुमन का नॉमिनेशन रद्द कर दिया गया है. बता दें कि उन्होंने 2020 के चुनाव में उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला का मायका दिखाया था. इसके साथ ही 2025 के चुनाव में बिहार का निवासी दिखाई हैं जिसको लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत किया था.
मीडिया से बातचीत के दौरान आरजेडी प्रत्याशी श्वेता सुमन ने कहा कि उन्हें आज स्क्रूटनी के लिए बुलाया गया था. उन्होंने ये भ बताया कि अधिकारी पहले से लिखकर रखे हुए थे और बताया कि आपका नामांकन रद्द किया जाता है. ऐसे में श्वेता सुमन ने आरोप लगाते हुए कह कि अधिकारी उनकी दलील सुनने को तैयार नहीं हैं.
दिल्ली से अधिकारियों पर बनाया जा रहा प्रेशर
इस दौरान आरजेडी प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली से अधिकारियों पर प्रेशर है. इस मामले को लेकर आरओ और सीओ पर लगातार प्रेशर बनाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि हम मजूबर हैं.. हम पर ऊपर से दवाब बनाया जा रहा है, अधिकारियों को डीएम का भी लगातार फोन आ रहा था. मैं कुछ नहीं कर सकता.
इस फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएंगी श्वेता सुमन
जानकारी के मुताबिक, आरजेडी उम्मीदवार श्वेता सुमन का कहना है कि चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ वह कोर्ट जाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बीजेपी उम्मीदवार संगीता के नामांकन में गड़बड़ी है और उन्होंने इसकी शिकायत भी की है, लेकिन बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.
6 और 11 नवंबर को होगा मतदान
बता दें कि भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर चुकी सीमा सिंह को लोजपा (रामविलास) ने सारण जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था, वहीं नामांकन पत्रों की जांच के दौरान ‘‘तकनीकी कारणों’’ से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा के लिए दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी.
इसे भी पढ़ें :- इंडियन आर्मी के रिटायर्ड मेजर ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा- ऑपेरशन सिंदूर कभी भी…