Mohan Bhagwat On Reservation: संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, RSS हमेशा आरक्षण के समर्थन में…!

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mohan Bhagwat On Reservation: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत का आरक्षण को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि कुछ लोग संघ के बारे में झूठे वीडियो फैला रहे हैं, कि आरएसएस आरक्षण के खिलाफ है, जबकि ऐसा है नहीं.

हैदराबाद में एक शैक्षणिक संस्थान में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि संघ परिवार ने कभी भी कुछ समूहों को दिए गए आरक्षण का विरोध नहीं किया. जब तक जरूरत हो आरक्षण बढ़ाया जाना चाहिए.

जब तक भेदभाव तब तक आरक्षण…!

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “संघ शुरू से ही संविधान के अनुसार सभी आरक्षणों का समर्थन करता रहा है लेकिन कुछ लोग झूठे वीडियो प्रसारित कर रहे हैं.” बताते चलें कि संघ प्रमुख मोहन भागवत का यह बयान आरक्षण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच चल रहे वाकयुद्ध के बीच आया है. इसके पहले मोहन भागवत ने पिछले साल नागपुर में कहा था कि जब तक समाज में भेदभाव है तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए. उन्होंने कहा था, भेदभाव अदृश्य होते हुए भी समाज में मौजूद है.

‘झूठा वीडियो किया जा रहा प्रसारित’

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा है कि आरएसएस आरक्षण के खिलाफ है और हम इसके बारे में बाहर नहीं बोल सकते. अब यह पूरी तरह से झूठ है. ये असत्य बात है और गलत बात है. संघ शुरू से ही संविधान के अनुसार सभी आरक्षणों का समर्थन करता रहा है.”

गौरतलब है कि देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव चल रहा है. दो चरणों में 190 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं और पांच चरण अभी बाकी हैं. चुनाव के बीच कई पार्टियों द्वारा बीजेपी और आरएएस पर आरोप लगाया गया है कि वे आरक्षण खत्‍म कर देंगे. वहीं, इसको लेकर अब चुनावी समय में एक वीडियो सर्कुलेट हो रहा है, जिस पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सफाई दी है.

Latest News

कांग्रेस नेता के बयान पर पीएम मोदी का पलटवार, बोले- ‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है तो पहना देंगे’

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी है. वहीं, पांचवें चरण...

More Articles Like This