Subrata Roy Funeral: आज लखनऊ लाया जाएगा सहारा प्रमुख का पार्थिव शरीर, जानिए कब होगा अंतिम संस्कार

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Subrata Roy Funeral: सहारा इंडिया परिवार के मुखिया और देश के बड़े कारोबारी सुब्रत राय का मंगलवार की देर रात मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. बता दें कि सहारा प्रमुख सुब्रत राय लंबे समय से बीमार चल रहे थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आज 15 नवंबर को उनका पार्थिक शरीर लखनऊ के सहारा स्टेट में लाया जाएगा. जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा.

अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं ये लोग
सुब्रत राय के निधन की खबर से बिजनेस जगत को गहरा सदमा लगा है. सहारा इंडिया परिवार के उप प्रबंध कार्यकर्ता ओपी श्रीवास्तव के आवास पर देर रात सुब्रत राय के अंतिम संस्कार की तैयारियों को लेकर बैठक की गई. बताया जा राह है कि इनके अंतिम संस्कार में राजनीतिक और फिल्मी समेत कई हस्तियां शामिल हो सकती हैं.

जानिए कब होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि सहारा इंडिया परिवार के मुखिया सुब्रत राय लंबे समय से बीमार चल रहे थे.75 साल की उम्र में उनका निधन मुंबई के निजी अस्पताल में मंगलवार की रात 10.30 बजे हो गया. सुब्रत राय का पार्थिक शरीर बुधवार को लखनऊ पहुंचेगा. पार्थिव शरीर को गोमतीनगर के सहारा शहर ले जाया जाएगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार कल यानी गुरुवार को होगा.

Latest News

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर PM मोदी बोले- आतंकवाद मानवता के लिए…, करेंगे निर्णायक कार्रवाई

Pahalgam Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर शनिवार को कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे...

More Articles Like This

Exit mobile version