‘IGNITE STEM PASSION’ कार्यक्रम में नई शिक्षा पद्धतियों से रूबरू होंगे साइंस टीचर्स, भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्‍द्र राय करेंगे शिरकत

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन “IGNITE STEM PASSION: EMPOWERING SCIENCE TEACHERS” कार्यक्रम आयोजित करेगा. यह कार्यक्रम भारतीय विज्ञान शिक्षा में इनोवेशन और प्रेरणा के लिए समर्पित है, जो आज, 16 जनवरी 2025 को नई दिल्ली स्थित CSIR-नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी में आयोजित किया जाएगा.
इस दौरान नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी और जहीर साइंस फाउंडेशन द्वारा “IGNITE STEM PASSION” कार्यक्रम में साइंस टीचर्स प्रेरित करने के लिए एक विशेष आयोजन भी होगा. पदाधिकारियों के अनुसार, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य टीचर्स को प्रेरित करना और उन्हें नई शिक्षा पद्धतियों से अवगत कराना है.
इस कार्यक्रम में शिक्षा, अनुसंधान और STEM क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण सत्रों का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में साइंस के टीचर (कक्षा 9 से 12), रिसर्चर और STEM के प्रति उत्साहित लोग शामिल होंगे.
इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में भारत एक्‍सप्रेस न्‍यूज नेटवर्क के चेयरमैन, CMD और एडिटर-इन-चीफ उपेन्‍द्र राय एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. ए. पी. जयारामन (पूर्व BARC वैज्ञानिक) शामिल होंगे. कार्यक्रम में अन्य प्रतिष्ठित विशेषज्ञ भी अपने विचार साझा करेंगे.

कार्यक्रम की रूपरेखा

कार्यक्रम की शुरुआत आज, 16 जनवरी 2025 को सुबह 8:30 बजे से होगी. इसके लिए रजिस्‍ट्रेशन होंगे. ब्रेकफास्‍ट के बाद, स्वागत भाषण और दीप प्रज्वलन का आयोजन होगा. कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर सत्र आयोजित होंगे, जिनमें विज्ञान संवाद, जलवायु परिवर्तन, रोबोटिक्स, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषय शामिल हैं.

IDF की सराहनीय पहल

इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन (IDF) के नेतृत्व में होने जा रहे इस आयोजन का उद्देश्य विज्ञान शिक्षकों को नई तकनीकी और शैक्षिक दृष्टिकोण से अवगत कराना है, ताकि वे अपने छात्रों को भविष्य के लिए तैयार कर सकें. इस कार्यक्रम में शामिल होकर शिक्षकों को न केवल ज्ञान मिलेगा, बल्कि वे STEM शिक्षा के महत्व को भी समझ सकेंगे.

कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम का समापन गुरुवार दोपहर 3:45 बजे होगा, जिसमें भाग लेने वाले सभी शिक्षकों और विशेषज्ञों का धन्यवाद ज्ञापन किया जाएगा. इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उत्साहित है और विश्वास करता है कि यह शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशाएं खोलेगा.
Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version