Noida: न्यू ईयर के जश्न से पहले नोएडा में धारा 163 लागू, इन चीजों पर लगी पाबंदियां

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Section 163: नोएडा में नए साल के जश्‍न से पहले ही दो दिनों के लिए धारा 163 (पूर्व में धारा 144) लागू किया गया है. अपर पुलिस उपायुक्‍त (कानून एंव व्यवस्था) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, नोएडा में 31 दिसंबर और एक जनवरी 2025 को बीएनएस की धारा 163 लागू रहेगी. पुलिस का कहना है कि नववर्ष की पूर्व संध्या व विभिन्न संगठनो द्वारा धरना प्रदर्शन को देखते हुए ये आदेश जारी किए गए हैं.

Section 163: इन चीजों पर लगा प्रतिबंध

  1. इस दौरान सरकारी दफ्तरों के ऊपर व आसपास एक किमी के दायरे में ड्रोन से शूटिंग करना पूर्णतया प्रतिबंधित होगा. जबकि अन्य स्थानों पर भी पुलिस आयुक्त/ अपर पुलिस आयुक्त की अनुमति के बिना किसी प्रकार के ड्रोन कैमरे से शूटिंग या फोटोग्राफी नहीं की जाएगी.
  2. इसके अलावा, मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा/ चर्च आदि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर धार्मिक स्थल के परिसर तक सीमित रहेंगे.
  3. वहीं, सार्वजनिक स्थानों/ मार्गों पर नमाज / पूजा अर्चना / जुलुस या अन्य प्रकार के धार्मिक आयोजन करना भी प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा, अपरिहार्य स्थिति में अनुमति पुलिस आयुक्त/ अपर पुलिस आयुक्त/ पुलिस उपायुक्त जोन से लेनी होगी.
  4. इस दौरान कोई भी व्यक्ति विवादित स्थलों जहां प्रथा न रही हो पर पूजा, नमाज आदि अदा करने का न तो प्रयास करेगा और न ही किसी को प्रेरित करेगा. धार्मिक स्थानों, दीवारों आदि पर किसी प्रकार के धार्मिक झण्डे, बैनर, पोस्टर आदि नहीं लगाएगा न ही इस कार्य में किसी को सहयोग प्रदान करेगा.
  5. अपर पुलिस आयुक्‍त द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों धार्मिक स्थलो /जुलूस के मार्गों पर तथा धार्मिक मजमों के समय धार्मिक स्थलों के निकट सुअर, कुत्ते आदि छुट्टा जानवरों को विचरण नही करायेगा और न ही ऐसा करने के लिए किसी का सहयोग करेगा, जिससे किसी व्यक्ति समुदाय की भावना आहत हो.
  6. कोई भी व्यक्ति कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की सीमा के अंदर लाठी, डंडा, तेज धार वाले चाकू तथा नुकीले हथियार जैसे तलवार, गुप्तियां, कटार, फरसा, संगीन, त्रिशूल अथवा अग्नेयास्त्र, ज्वलनशील पदार्थ, घातक हथियार आदि लेकर नहीं चलेगा और न ही किसी सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शित करेगा.
  7. यहां तक कि शादी/ बारात व अन्य अवसरों पर किसी भी व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग नहीं की जायेगी.
  8. इस दौरान कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर शराब / मादक पदार्थ का सेवन नहीं करेगा.
  9. किसी भी व्‍यक्ति द्वारा ड्यूटीरत पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण नगर निगम / स्वास्थ्य विभाग / सफाई कर्मी के साथ अभद्रता अथवा मारपीट करने पर उसके विरुद्ध विधिपूर्ण कार्रवाई की जाएगी.
  10. किसी खुले स्थान पर अथवा मकानों की छतों पर ईंट पत्थर, सोड़ा बाटर की बोतल, ज्वलनशील पदार्थ अथवा कोई विस्फोटक सामग्री जमा नहीं करेगा, जिसका प्रयोग आतंक उत्पन्न करने अथवा किसी हिंसात्मक गतिविधियों में किया जा सके.
  11.  जारी एडवाइजरी के मुताबिक, यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा और यदि बीच में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोई अन्य आदेश इस सम्बन्ध में जारी नहीं किया जाता है तो उक्त आदेश कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के संपूर्ण क्षेत्र में 31 दिसम्बर 2024 से 01 जनवरी, 2025 तक (02 दिवस) प्रभावी रहेगी.
  12. वहीं, इन आदेशों को अंदेखा या इनका उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा- 223 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा.

इसे भी पढें:-बांग्लादेश के नाम और संविधान में होगा बदलाव? आज फिर ढाका के शहीद मीनार पर छात्रों का जमावड़ा

 

Latest News

Today Weather Update: आईएमडी ने Delhi‑NCR में की भारी वर्षा की भविष्यवाणी, यूपी‑बिहार में भी अलर्ट जारी

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम का मिजाज बार-बार करवट ले रहा है. कभी आसमान में बादलों...

More Articles Like This

Exit mobile version